Sex Survey: UK, France, Brazil और US की महिलाएं Christmas के मुकाबले इस समय करती हैं ज्यादा सेक्स
हाल ही हुए एक अध्ययन में सेक्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस अध्ययन के अनुसार, क्रिसमस के दौरान महिलाएं काफी कम सेक्स करती हैं, लेकिन नए साल पर महिलाओं द्वारा यौन गतिविधि चरम पर होती है. सेक्स सर्वे में यूके, फ्रांस, ब्राजील और यूके की महिलाएं क्रिसमस के मुकाबले नए साल के दौरान ज्यादा सेक्स करती हैं.
Sex Survey: हाल ही हुए एक अध्ययन में सेक्स (Sex) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस अध्ययन के अनुसार, क्रिसमस (Christmas) के दौरान महिलाएं काफी कम सेक्स (Sex) करती हैं, लेकिन नए साल पर महिलाओं द्वारा यौन गतिविधि चरम पर होती है. अध्ययन में कहा गया है कि वेलेंटाइन डे (Valentines Day) के दिन इसमें बढ़ोत्तरी देखी जाती है और सितंबर तक जन्म दर में इजाफा देखा जाता है. कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University in California) के शोधकर्ताओं ने महिलाओं की यौन आदतों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करने के लिए महिलाओं के स्वास्थ्य ऐप क्लू (Clue) के आंकड़ों को देखा, जिसके बाद यह निष्कर्ष निकाला गया.
ऐप पर उपयोगकर्ता अपनी यौन गतिविधि को गुमनाम रूप से लॉग इन कर सकते हैं. इस अध्ययन के दौरान यूके, फ्रांस, ब्राजील और अमेरिका से 500,000 से अधिक महिलाओं से जानकारी इकट्ठा की गई. अध्ययन से पता चलता है कि मौसमी छुट्टियों-जिसमें बैंक हॉलिडे और वेलेंटाइन डे शामिल हैं. इन छुट्टियों के दौरान यौन गतिविधियां शिखर पर रहीं, लेकिन क्रिसमस यानी 25 दिसंबर तक यौन गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई. यह भी पढ़ें: Sex For Sanitary Products: केन्या में लड़कियों को सैनिटरी उत्पादों के बदले सेक्स के लिए किया जाता है मजबूर?
रिपोर्ट्स के अनुसार, छुट्टियों के दौरान परिवार की जिम्मेदारियों को महिलाएं अपने कंधे पर उठा लेती हैं, जिसमें रैपिंग, गिफ्ट खरीदना, भोजन करना, घर को सजाना और यहां तक कि क्रिसमस की भावना को प्रतिबंधित करने में मदद करना शामिल है. इसका अर्थ है कि महिलाएं इस दौरान ज्यादा थक जाती हैं और सेक्स करने के मूड में नहीं होती हैं. खासकर क्रिसमस की तैयारियों से लेकर इस पर्व को मनाने तक की जिम्मेदारी के चलते महिलाओं की सेक्स लाइफ प्रभावित हो जाती है.
कई मामलों में महिलाओं ने यह स्वीकार भी किया है कि क्रिसमस के दौरान बढ़ी जिम्मेदारी से वो घबरा जाती हैं, ऐसे में वो अपने साथी को सेक्स से रोकती हैं. शोध के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या और 1 जनवरी को सेक्स क्रिया में बड़ा उछाल देखा जाता है. दरअसल, यह ऐप 31 दिसंबर की मध्यरात्रि में भी काम कता है, इसलिए इस रात किए जाने वाले सेक्स ने नए साल के सेक्स के रूप में लॉग इन किया. नए साल के दौरान सेक्स में बढ़ोत्तरी न केवल ब्रिटेन में हुई, बल्कि अध्ययन में शामिल सभी देशों में हुई.