New Sex Tips: रूटीनी सेक्स से बोर हो गये हैं तो कुछ नया ट्राई करें! जानें 5 नायाब तरीके!

वेस्टर्न कंट्रीज की तुलना में हमारे देश में लोग सेक्स के बारे में खुलकर बात नहीं करते. कभी-कभी तो पति-पत्नी के बीच भी सेक्स रिलेटेड बातों में संकोच और झिझक देखा जाता है. लिहाजा आज भी लोग सेक्स के प्रति अपनी इच्छा खुलकर नहीं बता

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

वेस्टर्न कंट्रीज की तुलना में हमारे देश में लोग सेक्स के बारे में खुलकर बात नहीं करते. कभी-कभी तो पति-पत्नी के बीच भी सेक्स रिलेटेड बातों में संकोच और झिझक देखा जाता है. लिहाजा आज भी लोग सेक्स के प्रति अपनी इच्छा खुलकर नहीं बता पाते. क्योंकि पति-पत्नी के बीच प्रेम का आधार काफी हद तक सेक्स पर भी निर्भर रहता है. इस बात को तो विज्ञान ने भी प्रतिपादित कर दिया है कि जीवन में नित्य क्रियाओं की तरह सेक्स भी उतना ही जरूरी है.

वह सेक्स ही है, जो एक नये कपल्स को एक दूसरे के करीब लाता है, उनके संबंधों में गहराई प्रदान करता है. लेकिन रोजाना एक ही ढर्रे में सेक्स करते हुए कोई भी कपल जल्दी बोर हो जाता है, फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला. ऐसे में जरूरी है कि कुछ नये प्रयोग कर सेक्स के रोमांच को बरकरार रखा जाये. यहां हम कुछ ऐसे ही नये तरीकों के बारे में बात करेंगे. यह भी पढ़े: Hottest Sex Tips: टेक्स्ट मैसेजेस जो आपके पुरुष पार्टनर का सेक्स के लिए बना देंगे मूड

चिकोटना अथवा काटना

सेक्स के दौरान पार्टनर को जोर से पकड़ना, खींच कर सीने से भींच लेना, बालों को खींचना, चिकोटना अथवा दांतों से काटना इत्यादि सेक्स का जुनून हो सकता है, साथ ही यह हॉटनेस एवं शरारतीपन का भी प्रतीक है. ऐसा करते हुए आप पार्टनर की नजर में बहुत होशियार साबित होते हैं. लेकिन पार्टनर से इस तरह की कोई भी हरकत करने से पहले उसका अहसास अवश्य करवा दें, कि आज कुछ अलग करने की इच्छा है, इस तरह से आपको पार्टनर का भी भरपूर सहयोग भी मिलेगा और सेक्स का अप्रतिम आनंद उठा सकते हैं.

हाथ बांधकर

सेक्स की यह पाश्चात्य शैली इन दिनों कपल्स को खूब रास आ रही है. हांलाकि शुरुआत में लोगों ने इस अंदाज की आलोचना की थी, मगर सेक्स एक ऐसी सोच है, जो दैहिक सुख के माध्यम से आपको मानसिक शांति दिलाता है. इसके तहत आप पार्टनर के हाथ को पीछे की ओर स्कार्फ इत्यादि से बांध देते हैं. उसके पश्चात उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों को किस करते हुए उसे उकसाने की कोशिश करते हैं. आप आसानी से पार्टनर को सेक्स करने के लिए इतना ज्यादा उत्तेजित कर देते हैं कि वह अपने संयम खो देता है. अकसर देखा गया है कि कपल्स इस तरह के एक्साइट करनेवाले सेक्स को ज्यादा से ज्यादा रोमांचक बना देते हैं.

आंख पर पट्टी बांधकर

देखने में यह साधारण-सी पोजीशन लगती है, लेकिन इसमें कपल्स को भरपूर आनंद एवं संतुष्टि मिलती है. इसके लिए कपल एक दूसरे की आंखों में पट्टियां बांधते हैं. पुरुष पार्टनर बिस्तर पर पैरों को सामने फैलाकर बैठ जाता है. महिला पार्टनर उसकी गोद में बैठती है. चूंकि दोनों की आंखों पर पट्टियां बंधी होती हैं, इसलिए दोनों ही एक दूसरे के शरीर पर हाथ फेरते हुए नाजुक अंगों तक पहुंचते हैं. चूंकि वे एक दूसरे के एकदम करीब होते हैं. इसलिए उनकी सांसे भी दोनों महसूस करते हैं. ऐसा करते हुए वे शीघ्र ही चरमोत्कर्ष पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद सेक्स का अद्भुत आनंद उठाते हैं.

पूल में सेक्स के कुछ पल

अगर आप सेक्स के रूटीनी प्रक्रिया से बोर हो गये या गई हैं तो एक नायाब तरीका स्वीमिंग पूल भी हो सकता है. क्या आपने कभी कल्पना की है कि स्वीमिंग पूल के भीतर भी आप ओरल सेक्स का भरपूर आनंद ले रहे हैं? इसके लिए आप अपनी महिला पार्टनर को पूल साइड पर बिठाएं, अब उसके दोनों पैरों को अपने कंधे पर लें. इसके बाद आप बेखौफ स्वीमिंग पूल के शीतल जल में हॉट-हॉट ओरल सेक्स का आनंद लें और पार्टनर को भी निहाल करें.

रोल प्ले सेक्स

रोल प्ले सेक्स भी सेक्स का एक अलग आनंद दिलवा सकता है. यह बहुत आसान तरीका है. कपल बेडरूम में अपने पसंदीदा कैरेक्टर में सामने आते हैं. यहां वे पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका नहीं होते. वे स्टूडेंट-टीचर, अध्यापक-अध्यापिका, पुलिस जैसे किसी भी कैरेक्टर में होते हैं और सेक्स करते हैं. यह अजीबोगरीब होते हुए भी आपको सेक्स का भरपूर मजा दिलाता है.

Share Now

\