Masturbation After a Breakup: पार्टनर से ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे करें संतुष्ट? इंटेंस ऑर्गेज्म पाने के लिए करें मास्टरबेशन

ब्रेकअप के बाद कई लोग अपने एक्स पार्टनर की यादों से बाहर ही नहीं निकल पाते हैं, जिसके कारण वो किसी और से नहीं जुड़ पाते हैं. सेक्स के मामले में भी ब्रेकअप के बाद कुछ लोग दूसरे किसी पार्टनर के साथ सहज नहीं हो पाते हैं. हालांकि ब्रेकअप के बाद खुद को संतुष्ट करने और इंटेंस ऑर्गेज्म पाने के लिए मास्टरबेशन बेहद मददगार साबित हो सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pixabay)

Sex Tips: रोमांटिक रिश्ते (Romantic Relation) में रहने के बाद किसी वजह से ब्रेकअप (Break Up) हो जाना, किसी के लिए भी दुखदायी हो सकता है. कई लोग ब्रेकअप के दर्द से खुद को उबार लेते हैं, लेकिन कुछ लोग इस दर्दनाक अनुभव से खुद को बाहर ही नहीं निकाल पाते हैं. जब हम किसी रिश्ते में होते हैं तो अपने पार्टनर (Partner) की इच्छाओं को अधिक प्राथमिकता देते हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद जैसे सब कुछ खत्म हो जाता है. ब्रेकअप के बाद कई लोग अपने एक्स पार्टनर (Ex-Partner) की यादों से बाहर ही नहीं निकल पाते हैं, जिसके कारण वो किसी और से नहीं जुड़ पाते हैं. सेक्स (Sex) के मामले में भी ब्रेकअप के बाद कुछ लोग दूसरे किसी पार्टनर के साथ सहज नहीं हो पाते हैं.

हालांकि ब्रेकअप के बाद खुद को संतुष्ट (Satisfy) करने और इंटेंस ऑर्गेज्म (Intense Orgasm) पाने के लिए मास्टरबेशन बेहद मददगार साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं कैसे मास्टरबेशन यानी हस्तमैथुन (Masturbation) ब्रेकअप के बाद व्यक्ति की मदद कर सकता है. यह भी पढ़ें: Foods To Boost Sexual Stamina: सेक्सुअल स्टेमिना बढ़ाने के लिए करें इन चीजों का सेवन और अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच जगाएं

तनाव दूर करने में मददगार

हस्तमैथुन एक बेहतरीन स्ट्रेसबस्टर है, जिस तरह से पार्टनर के साथ सेक्स आपके तनाव को दूर करने में मदद करता है, ठीक उसी तरह से मास्टरबेशन भी तनाव को दूर करने में मदद करता है. दरअसल, सेक्स करने पर हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं, उसी तरह ब्रेकअप के बाद हस्तमैथुन भी तनाव को कम करने मदद करता है.

संतुष्ट होने का दिलाए एहसास

आप इसे स्वीकार करें या नहीं, लेकिन कई महिलाएं सेक्स से संतुष्ट नहीं हो पाती हैं. कई बार सेक्स के दौरान पुरुष संतुष्ट तो हो जाते हैं, लेकिन महिलाएं ऑर्गेज्म से वंचित रह जाती हैं. अगर आप ब्रेकअप के बाद सेक्स की तरह खुद को संतुष्ट करना चाहते हैं तो हस्तमैथुन करें, इससे आपको सेक्स जैसी संतुष्टि मिलेगी. यह भी पढ़ें: Masturbation Hygiene Tips: हस्तमैथुन के बाद अपने सेक्स टॉय को कैसे करें साफ? ये हाइजीन टिप्स आ सकते हैं आपके काम

गौरतलब है कि जब आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स संबध रखते हैं तो आप केवल उनके बारे में ही कल्पना करते हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी अगर आप उन्हें मिस करते हैं और किसी अन्य रिश्ते में जाने से बच रहे हैं तो मास्टरबेशन के जरिए आप खुद को संतुष्ट रखने के साथ-साथ इंटेंस ऑर्गेज्म को भी प्राप्त कर सकते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\