Propose Day 2019 Shayari: रोमांटिक शायरी भेजकर करें अपने प्यार का इजहार, इन शानदार WhatsApp Stickers, SMS और Facebook Greetings के जरिए करें उन्हें प्रपोज

अगर आप भी किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं, लेकिन कंफ्यूज है कि आखिर अपने दिल की बात कैसे कहें? तो घबराइए नहीं सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में आप शायराना अंदाज में अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं.

हैप्पी प्रपोज डे 2019 (File Image)
Propose Day 2019 Shayari:  वैलेंटाइन डे (Valentine' Day) के आने से पहले 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो गई है और इसके दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है. जो लोग वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी रोज डे (Rose Day) पर गुलाब देकर पार्टनर से दिल के जज्बात जाहिर कर चुके हैं वो प्रपोज डे के इस खास मौके पर अपने पार्टनर को प्रपोज (Propose) जरूर करेंगे. हालांकि कई लोग अपने दिल की बात को जुबां से बयान करने में शर्माते हैं, इसलिए वो गिफ्ट्स (Gifts) का सहारा लेते हैं ताकि बिना कहे उनका पार्टनर (Partner) उनके दिल की बात समझ जाए.
अगर आप भी किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं, लेकिन कंफ्यूज है कि आखिर अपने दिल की बात कैसे कहें? तो घबराइए नहीं सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में आप शायराना अंदाज में अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ रोमांटिक शायरी, जिन्हें आप WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं.
1- दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें मैंने ऐ सनम...
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.
हैप्पी प्रपोज डे. यह भी पढ़ें: Propose Day 2019 Gift Ideas: इन खूबसूरत गिफ्ट्स के साथ करें अपने प्यार का इजहार

(File Image)

2- तेरी अदाओं से प्यार है,
तेरी निगाहों से प्यार है,
तेरे होने से होती है जिंदगी में खुशी,
इतना तेरे एहसास से प्यार हैं.
हैप्पी प्रपोज डे.

(File Image)

3- उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है.
हैप्पी प्रपोज डे. यह भी पढ़ें: Happy Propose Day 2019 Wishes: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे पर WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजें ये रोमांटिक मैसेजेस और करें अपने प्यार का इजहार

(File Image)

4- मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम न दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले.
हैप्पी प्रपोज डे.

(File Image)

5- अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको.
हैप्पी प्रपोज डे. यह भी पढ़ें: Propose Day 2019: प्रपोज डे पर पार्टनर से कहना चाहते हैं दिल की बात, लेकिन लगता है डर तो आपके बेहद काम आएंगे ये 7 आइडियाज

(File Image)

प्यार का इजहार शायरी के बगैर कैसे पूरा हो सकता है,  इसलिए अगर आप प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए औरों से कुछ अलग और खास करना चाहते हैं तो इस दिन तोहफे, सरप्राइज पार्टी से ज्यादा कारगर असर दिखा सकती है आपकी रोमांटिक शायरी. तो फिर देर किस बात की अपने साथी को ये शायरी भेजें और उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि आप उनसे कितनी मोहब्बत करते हैं.

Share Now

\