वैलेंटाइन वीक में प्रेमी युगल अपने प्यार का अहसास कराने के लिए तमाम तरह के जतन करते हैं. गुलाब-चॉकलेट का गिफ्ट प्रदान करते हैं, डिनर अथव लॉन्ग ड्राइव आदि पर ले जाते हैं, ताकि अपने दिल की बात कह सकें. ऐसा ही एक और विकल्प वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन वादा-अफजाई के रूप में करते हैं, जिसे प्रॉमिस डे का नाम दिया जाता है. इस दिन कपल्स अपनी भावनाओं एवं प्यार पर विश्वास जताने के लिए अपने पार्टनर से जीवन के हर मोड़ पर साथ देने का प्रॉमिस करते हैं. ये वादे पूरी तरह रोमांटिक होते हैं, जो पार्टनर को भाव-विभोर बनाते हैं. आइये जानें प्रॉमिस-डे का महत्व और कैसे करें सेलिब्रेशन. इसके साथ ही जानेंगे प्रॉमिस के अनोखे मंत्र..
क्यों मनाते हैं प्रॉमिस दिवस?
आप जब किसी से कुछ वादा करते हैं, तो उसे शिद्दत से पूरा करने के बाद ही आप विश्वास अर्जित कर पाते हैं, और रिश्तों में मधुरता एवं प्रगाढ़ता के लिए विश्वास एवं भरोसे की अहम भूमिका होती है. वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस-डे इसी बात को परिभाषित करता है. इसलिए किसी को प्रॉमिस करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप प्रॉमिस पूरा करने में सक्षम है. प्रॉमिस पूरा नहीं होने पर आप विश्वास ही नहीं बल्कि पार्टनर का साथ भी खो सकते हैं. यह भी पढ़ें : Sambhar Festival 2023: कब है राजस्थान सांभर फेस्टिवल? जानें तीन दिवसीय फेस्टिवल में राजस्थान की इंद्रधनुषी झलकियां!
प्रॉमिस-डे सेलिब्रेशन
वैलेंटाइन वीक का यह बेहद महत्वपूर्ण एवं रोचक दिन होता है. यह दिवस रिश्तों में वादों की ताकत को दर्शाता है. प्रॉमिस-डे के सेलिब्रेशन के लिए लोग अपने प्रेम-पत्र एवं गिफ्ट भेंट कर जीवन भर साथ निभाने वादा करते हैं. बहुत से लोग वादा करके अपने प्यार और प्रतिबद्धता का विश्वास दिलाते हैं. इस अवसर पर प्रेमी युगल ही नहीं परिवार के सदस्य और मित्र भी अपने रिश्तों में ज्यादा घनिष्ठता लाने और रिश्तों तथा मित्रता के बंधन को मजबूत करने के वादे करते हैं. इन वादों में प्यार-मोहब्बत को पुख्ता करने के साथ-साथ अच्छे-बुरे समय में एक दूसरे का साथ निभाना भी होता है.
प्रॉमिस डे 2023: पार्टनर से कर सकते हैं ये 7 मजेदार प्रॉमिस!
आपके द्वारा किया गया वादा आपके प्रेम भरे रिश्ते को ज्यादा से ज्यादा पुख्ता बनाता है. लेकिन वचन देते यानी वादा करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें, कि क्या आप अपने वादे को निभाने में समर्थ होंगे या नहीं. यहां कुछ ऐसे उदाहरण दिये जा रहे हैं, जिसे निभा कर आप अपने पार्टनर का दिल और विश्वास दोनों जीत सकते हैं.
* मैं वादा करता हूं कि हर गुजरते दिन के साथ आपको और अधिक प्यार करूंगा!
* मैं वादा करता हूं कि आपसे कभी झूठ नहीं बोलूंगा या आपसे कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं करूंगा!
* मैं वादा करता हूं कि मैं ताउम्र आपको अपनी पलकों पर बिठा कर रखूंगा, आपको किसी भी तरह से हर्ट नहीं करूँगा!
* मैं अपना फोन बिना पासवर्ड के रखने का वादा करता हूं, क्योंकि अपने प्यारे साथी से कुछ भी छिपाने में विश्वास नहीं रखता!
* वादा करता हूं कि मैं आपके जीवन के हर विशेष दिन को याद रखूंगा, जन्म-दिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि कोई भी दिन हो.
* आप किसी भी मुसीबत में अकेले नहीं रहेंगी, मैं आपका साया बनकर साथ रहूँगा. हर संकट से मुक्ति दिलाने का वादा करता हूं.
* वादा करता हमारे बीच कभी झगड़ा हुआ, तो मान लूंगा कि मैंने ही गलती की होगी.