Ganesh Chaturthi 2024 Visarjan Dates: किस-किस दिन विदाई हो सकती है गणपति बप्पा की? जानें विसर्जन तिथियां एवं मुहूर्त!

गणपति बप्पा आए और उनके विसर्जन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी. डेढ़ दिन के गणपति की विदाई हो चुकी है. वस्तुतः सनातन धर्म में प्रतिमा को भगवान का प्रतीक मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा के पश्चात प्रतिमा का विसर्जन भी उतना ही आवश्यक होता है.

Ganesh Chaturthi 2024 Visarjan Dates: किस-किस दिन विदाई हो सकती है गणपति बप्पा की? जानें विसर्जन तिथियां एवं मुहूर्त!
Ganesh Chaturthi 2024 (Photo: Pixabay))

Ganesh Chaturthi 2024 Visarjan Dates: गणपति बप्पा आए और उनके विसर्जन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी. डेढ़ दिन के गणपति की विदाई हो चुकी है. वस्तुतः सनातन धर्म में प्रतिमा को भगवान का प्रतीक मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है.

पूजा के पश्चात प्रतिमा का विसर्जन भी उतना ही आवश्यक होता है, जितनी पूजा-अनुष्ठान. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं की मूर्ति से ‘प्राण अंश’ निकलकर वापस अपने-अपने लोक चला जाता है, यानी परमब्रह्म में लीन हो जाता है. चूंकि जल सृष्टि का सबसे पवित्र तत्व माना गया है, क्योंकि उसी से सबकी उत्पत्ति हुई है, इस वजह से गणेश जी की प्रतिमा जल में प्रवाहित कर उनकी विदाई की जाती है. ये भी पढ़े :Ganesh Chaturthi 2024: नन्हा चूहा विशालकाय गणेशजी का वाहन कैसे बना? जानें एक रोचक पौराणिक कथा!

यूं तो गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन अनंत चतुर्दशी पर करना ज्यादा शुभ माना जाता है, जो 10 दिनों के बाद पड़ता है. इन 10 दिनों तक गणेशजी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन मान्यतानुसार अनंत चतुर्दशी से पूर्व भी कुछ विशेष दिनों में गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जा सकता है. आइये जानते हैं कि डेढ़ दिनों के बाद और किस-किस दिन गणपति बप्पा की विदाई का मुहूर्त बन रहा है.

कब कब है गणेश विसर्जन की तिथि

विसर्जन तिथि प्रातः मुहूर्त, अपराह्न मुहूर्त, सायंकाल मुहूर्त, रात्रि मुहूर्त,

09.09.2024, दिन-3, 06.03 AM-07.37 AM, 09.11 AM-10.44 AM, 01.52 PM-06.33 PM, 06.33 PM-07.59 PM

11.09.2024, दिन-4, 10.44 AM-12.17 AM, 03.24 PM-06.31 PM, 07.57 PM-12.18 AM, 03.11 AM-04.38 AM (12.09)

13.09.2024, दिन-5, 06.05 AM-10.44 AM, 04.55 PM-06.28 PM, 09.23 PM-10.50 PM, 12.17 AM-04.38 AM (14.09)

17.09.2024, दिन-6, 09.11 AM-01.47 PM, 03.19 PM-04.51 PM, 07.51 PM-09.19 PM, 12.17 AM-04.38 AM (18.09)

उपयुक्त तिथियों एवं मुहूर्त के अनुरूप गणपति बप्पा का विसर्जन किया जा सकता है.

 


संबंधित खबरें

Som Pradosh 2025: आज इन शुभ योग एवं नक्षत्रों में रखें सोम प्रदोष व्रत! इस विधि से करें पूजा-अनुष्ठान प्रसन्न होंगे शिव-पार्वती!

Kartik Vinayak Chaturthi 2025: कार्तिक विनायक चतुर्थी का महाभारत से क्या संबंध है? जानें इसका महत्व, मुहूर्त, मंत्र एवं पूजा-विधि!

Durga Puja 2025: कब शुरू हो रहा है दुर्गा पूजा? जानें ‘बिल्व निमंत्रण’ से ‘सिंदूर खेला’ तक विभिन्न रस्म एवं उनके महत्व!

Anantha Padmanabha Vratha 2025: कौन है अनंत पद्मनाभ? जानें इस पूजा-अनुष्ठान का महत्व, मुहूर्त एवं पूजा व्रत इत्यादि!

\