Happy New Year 2019: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शुरू हुआ नए साल का जश्न, रंगीन आतिशबाजी से जगमगा उठा पूरा आसमान, देखें Video

नए साल को लेकर दुनियाभर में तैयारी जोरों पर है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े ,क्या महिलायें क्या पुरुष सभी पुरे जोश खरोश और उत्साह के साथ नए साल के स्वागत में जुट रहे है. इस दौरान जमीन तो जमीन आसमान भी रंगीन आतिशबाजियो से झिलमिला उठेगा.

न्यू ईयर पर हुई जबरदस्त आतिशबाजी (Photo Credits: Facebook)

नए साल (New Year 2019) को लेकर दुनियाभर में तैयारी जोरों पर है. क्या बच्चे, क्या  बूढ़े ,क्या महिलायें क्या पुरुष सभी पुरे  जोश खरोश और उत्साह के साथ नए साल के स्वागत में जुट रहे है. इस दौरान जमीन तो जमीन आसमान भी रंगीन आतिशबाजियो से झिलमिला उठेगा. लेकिन क्या आप जानते है कि सबसे पहले नया साल किस देश में दस्तक देने वाला है.

New Year 2019 दुनियाभर में सबसे पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड (Auckland) में मनाया गया. इस खूबसूरत शहर के स्काई टावर का नजारा बेहद शानदार होता है. जबरदस्त आतिशबाजी के साथ यहां नए साल का जश्न शुरू हो गया. इस मौके पर यहां बड़ी तादात में विदेशी सैलानी भी पहुचे है. रंग बिरंगी रोशनी और 'हैप्पी न्यू ईयर' की गूंज पूरे ऑकलैंड में सुनाई दें रही है.

यह भी पढ़े- Happy New Year 2019 in Advance: न्यू ईयर विश करने के लिए न करें नए साल का इंतजार, इन शानदार WhatsApp Stickers, SMS और Facebook मैसेजेस के जरिए सबसे पहले दें शुभकामनाएं

भारतीय समय के मुताबिक, शाम 4.30 बजे ऑकलैंड में रात 12 बजते ही न्यू ईयर का जश्न शुरू हो गया. इस मौके पर पारंपरिक अंदाज में शानदार आतिशबाजी की गई. देखिए न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल के स्वागत का लाइव वीडियो-

गौतरलब हो कि विश्व में सबसे पहले मध्य उष्णकटिबंधीय प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप- किरिबाती गणराज्य साल 2019 में प्रवेश करेगा. जिसके बाद न्यूजीलैंड के चाथम द्वीपसमूह में न्यू इयर की दस्तक होगी. वहीं आपको बता दें कि नए साल में दाखिल होने के मामले में भारत का नंबर पन्द्रहवां है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\