New Year 2019: न्यू ईयर पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना साल भर रहेंगे बैड लक से परेशान

नए साल के लेकर अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि आने वाला साल उनके लिए गुडलक लेकर आए और उन्हें हर क्षेत्र में कामयाबी मिले, इसके लिए लोग साल के पहले दिन कई तरह के टोटके भी आजमाने से नहीं चूकते.

न्यू ईयर 2019 (Photo credits: Pixabay)

New Year 2019: साल 2018 (Year 2018) से हर किसी की कुछ अच्छी तो कुछ बुरी यादें जुड़ी होंगी, जिन लोगों के लिए साल 2018 का सफर अच्छा रहा वो साल 2019 (Year 2019) से इससे भी बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं और जिनके लिए साल 2018 का अनुभव बुरा रहा है वो नए साल से अपनी और अपनों की खुशहाली की कामना कर रहे हैं. नए साल को लेकर अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि आने वाला साल उनके लिए गुड लक (Good Luck) लेकर आए और उन्हें हर क्षेत्र में कामयाबी मिले, इसके लिए लोग साल के पहले दिन कई तरह के टोटके भी आजमाने से नहीं चूकते.

अगर आप भी यही चाहते हैं कि साल 2019 आपके लिए गुड लक लेकर आए और आपकी जिंदगी से बैड लक (Bad Luck) चला जाए तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी चीजें, जिन्हें भूलकर भी न्यू ईयर (New Year) के दिन नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि जो साल के पहले दिन इन गलतियों को करता है, वो सालभर बैड लक से परेशान रहता है.

न्यू ईयर पर न करें ये गलतियां-

बहरहाल, अगर आप अपने बैड लक से छुटकारा पाना चाहते हैं और नए साल से अपने लिए गुड लक की उम्मीद कर रहे हैं तो साल के पहले दिन इन कामों से परहेज करने में ही आपकी भलाई है.

Share Now

\