New Year 2019: न्यू ईयर पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना साल भर रहेंगे बैड लक से परेशान
नए साल के लेकर अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि आने वाला साल उनके लिए गुडलक लेकर आए और उन्हें हर क्षेत्र में कामयाबी मिले, इसके लिए लोग साल के पहले दिन कई तरह के टोटके भी आजमाने से नहीं चूकते.
New Year 2019: साल 2018 (Year 2018) से हर किसी की कुछ अच्छी तो कुछ बुरी यादें जुड़ी होंगी, जिन लोगों के लिए साल 2018 का सफर अच्छा रहा वो साल 2019 (Year 2019) से इससे भी बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं और जिनके लिए साल 2018 का अनुभव बुरा रहा है वो नए साल से अपनी और अपनों की खुशहाली की कामना कर रहे हैं. नए साल को लेकर अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि आने वाला साल उनके लिए गुड लक (Good Luck) लेकर आए और उन्हें हर क्षेत्र में कामयाबी मिले, इसके लिए लोग साल के पहले दिन कई तरह के टोटके भी आजमाने से नहीं चूकते.
अगर आप भी यही चाहते हैं कि साल 2019 आपके लिए गुड लक लेकर आए और आपकी जिंदगी से बैड लक (Bad Luck) चला जाए तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी चीजें, जिन्हें भूलकर भी न्यू ईयर (New Year) के दिन नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि जो साल के पहले दिन इन गलतियों को करता है, वो सालभर बैड लक से परेशान रहता है.
न्यू ईयर पर न करें ये गलतियां-
- नए साल की शुरुआत हंसते-हंसते करना चाहिए. माना जाता है कि नए साल पर दुखी रहने या फिर रोने से पूरे साल आपकी खुशहाली पर ग्रहण लग सकता है और बैड लक आपके पीछे पड़ सकता है.
- साल के पहले दिन अपने घर में अंधेरा न रहने दें और सकारात्मक विचारों के साथ नए साल की शुरुआत करें. इससे आप साल भर पॉजीटीव रहेंगे. यह भी पढ़ें: Happy New Year 2019 Wishes: खुशियों की सौगात लेकर आया नया साल, इन WhatsApp Stickers, SMS और Facebook मैसेजेस के जरिए करें हर किसी को न्यू ईयर विश
- इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि साल के पहले दिन आपके हाथों से कोई चीज न टूटे. कहा जाता है कि इससे बैड लक आता है.
- नए साल का स्वागत काले रंग के कपड़े पहनकर बिल्कुल भी न करें, काले रंग को अशुभ माना जाता है और ऐसे में अगर आप साल के पहले दिन काले रंग के कपड़े पहनते हैं तो साल भर आप परेशान रह सकते हैं.
- नए साल में कोशिश करें कि आपके घर की अलमारी खाली न रहे. इसके साथ ही अपने पर्स या वॉलेट में कुछ कैश जरूर रखें, ऐसा न करने से आपको साल भर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
- अपने सभी बिलों का भुगतान एक जनवरी से पहले ही कर दें और कोशिश करें कि नए साल में आप पर किसी भी तरह का कर्ज न रहे.
- नए साल पर नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखने में ही आपकी भलाई है. माना जाता है कि साल के पहले दिन ऐसे लोगों के आसपास रहने से साल भर आपके जीवन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव बना रहेगा.
- साल के पहले दिन किसी को कर्ज और उधार देने से बचें. कहा जाता है कि ऐसा करने पर पूरे साल आपके हाथों से पैसे बेवजह खर्च होते रहेंगे और आप पैसों को लेकर परेशान रह सकते हैं.
नए साल पर कैंची और धारदार चीजों को खरीदकर न घर लाएं और न ही इस दिन इनका इस्तेमाल करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक संपन्नता में कमी आती है. यह भी पढ़ें: Lucky Foods For 2019: नए साल में खाएंगे ये चीजें तो चमक जाएगी आपकी किस्मत, कामयाबी चूमेगी कदम
- साल के पहले दिन साफ-सफाई न करें, बल्कि इससे पहले ही अपने घर के हर कोने की सफाई कर लें और सारा कूड़ा बाहर फेंक दें. नए साल के दिन सफाई करना बैड लक लेकर आ सकता है.
- नए का जश्न मनाइए और खूब खाइए, लेकिन इस दिन चिकन खाने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि साल के पहले दिन चिकन खाने से गरीबी आती है.
बहरहाल, अगर आप अपने बैड लक से छुटकारा पाना चाहते हैं और नए साल से अपने लिए गुड लक की उम्मीद कर रहे हैं तो साल के पहले दिन इन कामों से परहेज करने में ही आपकी भलाई है.