अपने बेस्ट फ्रेंड से भी न बताएं ये 7 बातें, इन्हें सीक्रेट रखने में ही है आपकी भलाई 

जिगरी दोस्त यानी बेस्ट फ्रेंड पर हम आंख बंद करके न सिर्फ भरोसा करते हैं, बल्कि उसे अपनी जिंदगी का हर राज भी बेझिझक बता देते हैं. अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड से हर बात शेयर करते हैं या उससे कुछ भी सीक्रेट नहीं रखते तो सावधान हो जाइए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

हम अक्सर कई बातों को अपने माता-पिता, भाई-बहन और करीबियों से बहुत ही आसानी से छुपा लेते हैं, लेकिन दोस्तों की बात ही कुछ और होती है. बेशक स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के दोस्तों के साथ हम ज्यादातर वक्त गुजारते हैं. उनसे हम कई बाते शेयर करते हैं, पर कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो हम उन्हें बताने से कतराते हैं. लेकिन जिगरी दोस्त यानी बेस्ट फ्रेंड पर हम आंख बंद करके न सिर्फ भरोसा करते हैं, बल्कि उसे अपनी जिंदगी का हर राज भी बेझिझक बता देते हैं. अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड से हर बात शेयर करते हैं या उससे कुछ भी सीक्रेट नहीं रखते तो सावधान हो जाइए.

दरअसल, हमारी निजी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें भी हैं, जिन्हें अपने बेस्ट फ्रेंड से भी शेयर करने से बचना चाहिए. वरना आपका मजाक बन सकता है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातें, जिन्हें सीक्रेट रखने में ही आपकी भलाई है.

1- पैसों से जुड़ी परेशानी

अगर आप अपने घर और निजी जीवन की हर परेशानी का जिक्र अपने जिगरी दोस्त के सामने करते हैं तो ऐसा न करें. खासकर अगर आप या आपका पार्टनर आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस बात को सीक्रेट ही रखें. बेस्ट फ्रेंड को अगर आप अपनी यह परेशानी बताएंगे तो हो सकता है कि वो आपके सामने सहानुभूति दिखाए, लेकिन अगर उसने आपका यह सीक्रेट किसी और के सामने जाहिर कर दिया तो पीठ पीछे आपका मजाक भी बन सकता है. यह भी पढ़ें: लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से बोलती हैं ये 5 झूठी बातें, जरा आप भी जान लें

2- अंतरंग रिश्ते की बातें

अपनी सेक्स लाइफ को हमेशा सीक्रेट ही रखना चाहिए. आपके पार्टनर ने आपके साथ अंतरंग रिश्तों को लेकर कोई बात की है या फिर कोई मजाक किया है तो इसे अपने बेस्ट फ्रेंड को न बताएं. अगर आप अपने अंतरंग रिश्ते की बातें अपने जिगरी दोस्त से बताएंगे तो आपके रिश्ते का मजाक बन सकता है. इतना ही नहीं आपके दोस्त को यह भी लग सकता है कि आपका पार्टनर कितना बेशर्म है.

3- पार्टनर की इनकम 

कहते हैं कि लड़कियों के पेट में कोई भी बात नहीं पचती और वो अपनी दोस्तों से हर बात शेयर करती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो सावधान हो जाइए. खासकर अपका प्रेमी कितना कमाता है इस बात का जिक्र अपनी बेस्ट फ्रेंड से भी न करें. हो सकता है कि बातों ही बातों में कभी आपकी दोस्त यह बात आपके प्रेमी के सामने बोल दे. इससे आपके प्रेमी की भावनाएं आहत हो सकती हैं और आपके संबंधों में दरार भी आ सकती है.

4- पास्ट लाइफ का राज

आपके मौजूदा पार्टनर से पहले आपकी जिंदगी में कौन था या आपका ब्रेकअप किस वजह से हुआ था? यह बात कभी अपने जिगरी दोस्त को भी नहीं बतानी चाहिए. पास्ट लाइफ में आपसे जो भी गलतियां हुई हैं, उन्हें दोहराने से आपको तकलीफ ही होगी. इतना ही नहीं अपने दोस्त से इस बात का अगर आप जिक्र करते हैं तो इससे आपकी छवि खराब भी हो सकती है.

5- गिफ्ट से जुड़ी बात

आपके प्रेमी या प्रेमिका ने आपको कोई गिफ्ट दिया है जो आपको पसंद नहीं है तो इसका ढिंढोरा अपने फ्रेंड के सामने पीटने की जरूरत नहीं है. आपको गिफ्ट पसंद नहीं आया, यह बात अपने फ्रेंड को बताने की बजाय यह सोचें कि आपके पार्टनर ने आपको कितने प्यार से वो गिफ्ट दिया है. जरा सोचिए, अगर आपने गिफ्ट को लेकर अपनी नापसंदगी अपने दोस्त को बताई और यह बात आपके पार्टनर को पता चली तो उसके कितना बुरा महसूस होगा. यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से शादीशुदा महिलाएं होती हैं दूसरे मर्दों की तरफ आकर्षित

6- झगड़ा या मनमुटाव

प्यार के रिश्ते में अक्सर छोटे-मोटे झगड़े, बहस और मनमुटाव होते रहते हैं, लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप इसका जिक्र अपने किसी दोस्त से करें. अगर आप लगातार अपने पार्टनर से हुई बहस या झगड़े का जिक्र अपने किसी दोस्त से करेंगे तो वो आपके लिए विपरित विचार बना सकता है और इसका नकारात्मक असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप अपने निजी रिश्तों का रोना अपने दोस्तों के सामने न रोएं.

7- साथी की कमियां व खामियां

यह बात अच्छी तरह से समझ लें कि कोई भी इंसान एकदम परफेक्ट नहीं होता. हो सकता है कि आपके पार्टनर ने आपको अपनी कई कमियों और खामियों के बारे में बताया हो, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप उसकी कमियों और खामियों का जिक्र अपने बेस्ट फ्रेंड के सामने करने लगें. बेहतर होगा कि इस बात को अपने तक ही रहने दें. वरना आपके दोस्त की नजर में आपकी और आपके पार्टनर की इमेज खराब हो सकती है.

Share Now

\