Mukesh Ambani Birthday 2020: उद्योगपति मुकेश अंबानी का 63वां जन्मदिन, जानें भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के जीवन से जुड़ी रोचक बातें
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व भारत के सबसे अमीर व्यक्ति व मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है. मुकेश अंबानी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. भारत के सबसे कामयाब और धनी उद्योगपति के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें आप यकीनन जानना चाहेंगे.
Mukesh Ambani 63rd Birthday: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (Reliance Industries- RIL) और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति (India's Richest Man) व मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) और कोकिलाबेन अंबानी (Kokilaben Ambani) के बड़े बेटे मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. भारत के सबसे कामयाब और धनी उद्योगपति के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति की बात करें तो 31 मार्च 2020 तक उनकी संपत्ति 48 बिलियन डॉलर थी. उन्हें फोर्ब्स द्वारा नवीतनतम विश्व अरबपतियों की लिस्ट में 17वां स्थान दिया गया है. वे 88 बिलियन डॉलर (राजस्व) की तेल और गैस की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाते हैं, जो भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है. चलिए मुकेश अंबानी के जन्मदिन के इस बेहद खास मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें-
1- मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं हुआ था. उनका जन्म यमन (Yemen) के अदन (Aden) में हुआ था. वो साल 1958 में अपने माता-पिता के साथ मुंबई चले आए.
2- कई अरबपतियों की तरह मुकेश अंबानी भी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (UDCT), माटुंगा से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.
3- मुकेश अंबानी ने साल 1980 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में एमबीए की डिग्री हासिल की, लेकिन पढ़ाई छोड़ दी और वापस भारत आ गए.
4- मुकेश अंबानी मुंबई के एंटीलिया बिल्डिंग में रहते हैं, जो दुनिया के सबसे महंगे और निजी आवासों में से एक है, जिसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर है.
5- जिस तरह से हर किसी का एक निकनेम होता है, वैसे ही मुकेश अंबानी का भी है. उनका निकनेम मुकु है.
6- उन्होंने जामनगर रिफाइनरी में अपने कर्मचारियों के साथ 50वां जन्मदिवस सेलिब्रेट किया था, इसके अलावा उन्होंने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया.
7- मुकेश अंबानी एक शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति हैं. इसके अलावा उन्होंने कभी शराब का सेवन नहीं किया है.
8- उन्हें बॉलीवुड की फिल्में बेहद पसंद आती हैं और उनका पसंदीदा रेस्तरां माटुंगा में मैसूर कैफे है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर: मुकेश अंबानी की संपत्ति 2 महीने में 28 प्रतिशत गिरकर हुई 48 अरब डॉलर पर पहुंची
9- मुकेश अंबानी एक धार्मिक व्यक्ति हैं और कभी भी प्रार्थना किए बिना अपने घर से नहीं निकलते हैं.
10- साल 2009 में उन्हें 15 करोड़ रुपए की मासिक आमदनी होती थी और उनकी कपंनी हर साल कामयाबी के नए आयाम को छू रही है.
दुनिया के सबसे बड़े ऑइल रिफाइनिंग कॉप्लेक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लगभग 42 फीसदी हिस्से पर अंबानी का नियंत्रण है. मुंबई स्थित रिलायंस के अन्य व्यवसायों में पूरे भारत में 4जी वायरलेस नेटवर्क शामिल है. रिलायंस के जियो ने सस्ते डेटा सर्विस, फ्री डोमेस्टिक वॉइस कॉल के जरिए 340 मिलियन से अधिक ग्राहकों का भरोसा जीता है.