Teachers Day 2024 Quotes: शिक्षक दिवस पर कुछ विश्व विख्यात शख्सियतों के प्रेरक और प्रभावशाली कोट्स!

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की अहमियत और योगदान को समझने वाले कुछ विख्यात शख्सियतों के हम आपको कोट्स दे रहे हैं. इन्हें अपने शिक्षकों को भेजकर आप शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Credit -Latestly.Com

Teachers Day 2024 Quotes: प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जो हमें हमारे जीवन में शिक्षकों की अमूल्य भूमिका की याद दिलाता है. वस्तुतः शिक्षक दिवस महान शिक्षाविद एवं आजाद भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है, इसी दिन इनका जन्म हुआ था. पहली बार साल 1962 में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया था.

शिक्षक हमारे जीवन में नैतिकता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का संचार करते हैं. इस अवसर पर हम हमारे जीवन में शिक्षकों के योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. यहां हम शिक्षकों की अहमियत और योगदान को समझने वाले कुछ विख्यात शख्सियतों के कोट्स दे रहे हैं. इन्हें अपने शिक्षकों को भेजकर आप शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट कर सकते हैं. ये भी पढ़े :Hartalika Teej Vrat 2024: जब देवी पार्वती का अपहरण हुआ? जानें हरतालिका व्रत का इससे संबंध, महात्म्य, मुहूर्त एवं पूजा-विधि इत्यादि!

* ‘शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान यह है कि वह हमारे जीवन को सही दिशा दिखाता है.’ – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

* ‘गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय.’ – कबीरदास

* ‘हमारे जीवन का सबसे बड़ा ज्ञान हमें सिर्फ जानकारी ही नहीं देता है बल्कि यह हमें जीवन में एकता और हर अस्तित्व से पहचान भी करवाता है.’ – श्री रबिन्द्रनाथ टैगोर

* ‘मैं हमेशा सोचता हूँ कि लोगों की सबसे बेहतरीन पुस्तक उनका शिक्षक ही है.’ – महात्मा गांधी

* ‘एक अच्छा शिक्षक आशा जगा सकता है, कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है.’ -ब्रैड हेनरी

* ‘तकनीक सिर्फ एक उपकरण है और बच्चों में इसका उपयोग करने की क्षमता व प्रेरणा सिर्फ एक शिक्षक से ही मिलती है.’ – बिल गेट्स

* ‘शिक्षक ज्ञान के बीज बोते हैं जो हमेशा बढ़ते रहते हैं.’ - अज्ञात

* ‘शिक्षा बाल्टी भरना नहीं, बल्कि आग जलाना है.’ - विलियम बटलर येट्स

* ‘शिक्षण की कला खोज में सहायता करने की कला है.’ - मार्क वान डोरेन

* ‘एक शिक्षक अनंत काल को प्रभावित करता है; वह कभी नहीं बता सकता कि उसका प्रभाव कहाँ रुकता है.’ — हेनरी एडम्स

* ‘मार्गदर्शक बनने और प्रेरणा का निरंतर स्रोत बनने के लिए धन्यवाद.’ - अज्ञात

* ‘अच्छे शिक्षक मोमबत्तियों की तरह होते हैं; वे दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त करने में स्वयं को खपा देते हैं.’ – -अज्ञात

 

Share Now

\