सभी पुरुष आजमाना चाहते हैं ये 4 सेक्स पोजीशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सेक्स के लिए लड़का हो या लड़की सबकी अपनी-अपनी फैंटेसी होती है, लेकिन सेक्स को लेकर लड़कों की फैंटेसी ज्यादा होती है. वो अपनी पार्टनर के साथ हर बार कुछ नया और रोमांचक करना चाहते हैं ताकि सेक्स का मजा दोगुना हो जाए. पुरुष अपनी महिला के साथ बेडरूम में सेक्स के दौरान नई-नई सेक्स पोजीशन आजमाना चाहते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे पुरुष हैं जो कई सेक्स पोजीशन के बारे में नहीं जानते हैं. उन्हें सिर्फ कुछ गिनी चुनी हुई सेक्स पोजीशन के बारे में ही जानकारी है. जिन पुरुषों को सेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी है और जिन्हें कम जानकारी है, आज हम उन्हें कुछ ऐसी सेक्स पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें उन्होंने शायद ही कभी ट्राई किया होगा. आइए हम आपको बताते हैं कुछ सेक्स पोजीशन के बारे में.

सेक्स पोजीशन 69: सेक्स पोजीशन 69 ताकत को कम मत समझिए, ओरल सेक्स किसे पसंद नही होता है, ये ज्यादातर पुरुषो को पसंद आता है. अगर महिला अपने रूठे हुए पुरुष पार्टनर को मनाना चाहती है तो सेक्स पोजीशन 69 सबसे अच्छा विकल्प है.

यह भी पढ़ें: सेक्स का मजा हो जाएगा डबल, जब पार्टनर के साथ ट्राई करेंगे ये खास पोजीशन

रिवर्स काउ गर्ल सेक्स पोजीशन: कहा जाता है कि इस सेक्स पोजीशन के दौरान लड़कियां पूरी तरह से संतुष्ट हो जाती है और इसके चलते उनका प्यार भी पुरुष के लिए बढ़ जाता है. ऐसा कहा जाता है कि ये सेक्स पोजीशन महिलाओं का पसंदीदा पोजीशन है.

वुमन ऑन टॉप: ये जरुरी नहीं है कि पुरुष जब ऊपर हो तभी सेक्स का मजा आए. बहुत से पुरुष चाहते हैं कि उनकी महिला पार्टनर सेक्स में पहल करे. इसलिए पुरुषों को सेक्स के दौरान उनके ऊपर होना ज्यादा पसंद आता है. महिलाओं को भी ये पोजीशन सबसे ज्यादा पसंद है. इस पोजीशन में पेनेट्रेशन के दौरान होने वाले घर्षण से दोनों पार्टनर को बहुत मजा मिलता है.

यह भी पढ़ें: Missionary Sex Position: कैसे होता है मिशनरी सेक्स ? जानिए इस पोजीशन के फायदे और नुकसान

ऑन दी लैप: ये महिला और पुरुष दोनों को अत्यधिक सुखद पोजीशन है. इसमें महिला पुरुष की गोद में बैठ कर पेनीट्रेट करती है, इसमें दोनों पार्टनर को बहुत मजा आता है, ज्यादातर पुरुष इस सेक्स पोजीशन को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें डीप पेनीट्रेशन होता है. इस पोजीशन में सेक्स करते समय स्पर्म बाहर की तरफ आ जाता है, जिससे प्रेगनेंट होने का खतरा कम होता है.

नोट- इस लेख में दी गई जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को अपने रिस्क पर ही आजमाएं.