थाइलैंड के बैंकॉक स्थित मुआंग थॉन्ग थानी में रविवार को 67वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. मिस फिलीपीन्स (Miss Philippines) कैटरिओना ग्रे (Catriona Gray) ने इस ख़िताब को अपने नाम किया. पिछले साल मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली डेमी ले नेल पीटर्स ने कैटरिओना ग्रे को ताज पहनाया. मिस साउथ अफ्रीका टैमरिन ग्रीन को इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ और मिस वेनिजुएला स्थेफनी गुटरेज दूसरे नंबर पर रही.
टॉप 5 में मिस प्यूर्तो रिको और मिस वियतनाम ने भी जगह बनाई थी. टॉप 10 की बात करें तो नेपाल, कनाडा, क्यूराकाओ, कॉस्टा रिका और थाईलैंड की कन्टेस्टेंट्स भी अंतिम दस में पहुंची थी. भारत की नेहल चुडासमा ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन वह शीर्ष 20 से बाहर हो गई.
Miss Universe 2018 is... PHILIPPINES! pic.twitter.com/r2BkN8JpXh
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018
Top 3 Final Word: Miss Universe Philippines#MissUniverse LIVE on @FOXtv. pic.twitter.com/W6Vwfy10k0
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018
आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में 94 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था. स्टीव हार्वे और ऐशले ग्रैहम इस शो के होस्ट थे. इस साल मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने भी भाग किया था. स्पेन की ऐंजेला पॉन्स मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर कंटेस्टेंट बनी.