Lunar Eclipse 2021: भारत में आज लगेगा चंद्र ग्रहण, इन जगहों पर देगा दिखाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 24 मई: साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा और भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश में कुछ ही स्थानों पर आंशिक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आंशिक चंद्रग्रहण (Partial lunar eclipse) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (North eastern region) (सिक्किम को छोड़कर), पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कुछ हिस्सों, ओडिशा (Odisha) के कुछ तटीय हिस्सों और अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह से कुछ समय के लिए दिखाई देगा. 21 जनवरी 2019 के बाद यह पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और यह सुपरमून (Supermoon) होगा. यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2021: आज दोपहर से लग रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण! जानें क्या ये सूतकमान्य होगा?

ग्रहण दक्षिण अमेरिका (South America), उत्तरी अमेरिका (North America), एशिया (Asia), ऑस्ट्रेलिया (Australia), अंटार्कटिका (Antarctica), प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) और हिंद महासागर (Indian Ocean) को कवर करने वाले क्षेत्र में यह दिखाई देगा. नासा (Nasa) के अनुसार, 17 मई से खगोलीय घटनाओं की एक श्रृंखला हो रही है जो पूर्ण चंद्र ग्रहण में समाप्त होगी.

ग्रहण का आंशिक चरण 15 घंटे 15 मिनट आईएसटी(भारतीय मानक समय) से शुरू होगा. कुल चरण 16 घंटे 39मिनट आईएसटी से शुरू होगा. कुल चरण 16 घंटे 58मिनट आईएसटी पर समाप्त होगा. आंशिक चरण 18 घंटे 23 मिनट आईएसटी पर समाप्त होगा.