लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आसान नहीं होते, इसे निभाना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे बहुत से कपल हैं जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में स्ट्रगल की वजह से ब्रेकअप कर लेते हैं. अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो आप बहुत बहादुर हैं. क्योंकि बहुत कम लोग ही इसे निभा पाते हैं. ऐसे रिलेशन में रहने वाले कपल की जिंदगी का सबसे खराब हिस्सा है इंटीमसी में कमी. ऐसे में XXX पोर्न वीडियो देखना और मास्टरबेट करना हमेशा काम नहीं आता है. ये बात सबको पता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेसनशिप में सेक्स लाइफ पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है. यहां हम पूरी तरह से सेक्स के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, जैसे कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सेक्स के पहले cuddling और caressing नहीं होती हैं और आप ये जानते हैं कि किसी भी रिश्ते के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है. ऐसे में आपको झल्लाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेसनशिप कपल के लिए सेक्स पोजीशन हैं. ये टेक्निकली सेक्स पोजीशन नहीं है, लेकिन ये ऐसे तरीके हैं, जो आपको शारीरिक रूप से अलग और दूर रहते हुए भी सेक्स कर सकते हैं. ये पोजीशन आपको संतुष्ट करेंगी और आपको बेस्ट ओर्गेज्म प्रदान करेंगी.
वर्चुअल डॉगी (Virtual Doggy): ज्यादातर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल Skype, Google,Hangouts, व्हाट्सएप पर सेक्स टॉक के लिए अपने पार्टनर को वीडियो कॉल करते हैं. आप भी वेबकैम के जरिए अपने जननांगों को अपने पार्टनर को दिखाएं और उत्तेजित बातें कर मास्टरबेट करें. अपना वेबकैम ऐसे रखें ताकि आपका पार्टनर अच्छी तरह से आपके जननांगों को देख सके और उत्तेजित हो सके.
वर्चुअल मिशनरी (Virtual Missionary): वर्चुअल डॉगी की तरह आप एक वर्चुअल मिशनरी पोजीशन भी अपना सकते हैं. मिशनरी पोजीशन में लेट जाएं और मास्टरबेशन करते हुए सामने से देखें. अपने साथी को यह महसूस कराएं कि वह पोर्न देख रहा है. इसके लिए आप सेक्स टॉय भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने लैपटॉप को कुछ ऐसे रखें ताकि आपका पार्टनर वेबकैम से आसानी से आपको देख सके और सेक्स एंजॉय कर सके.
एएसएमआर सेक्स (ASMR Sex): ASMR सेक्स और पोर्न वीडियो इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. इनकी सहायता से आप अपने पार्टनर को करीब होने का एहसास दिला सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ सिडक्टिव बातें कर सकते हैं और सेक्सी सांसें ले सकते हैं. ये सब आप कैमरे पर लाइव रहते हुए कर सकते हैं.
लॉन्ग डिस्टेंस सेक्स टॉयज (Long-Distance Sex Toys): अगर आप इंटरकोर्स चाहते हैं तो लॉन्ग डिस्टेंस सेक्स टॉयज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. सेक्स टॉय का कंट्रोल आप अपने पार्टनर को भी दे सकते हैं जो आपसे बहुत दूर रहता है.
यह भी पढ़ें: Tips For Better Sex: बढ़ती उम्र में बेहतर सेक्स लाइफ के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर आप ज्यादा एक्पेरिमेंट नहीं करना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर कुछ सेक्सी फिल्में एक साथ देख सकते हैं. इसके अलावा जितना हो सके सिडक्टिव हो जाएं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.