World Brain Day 2020: विश्व मस्तिष्क दिवस आज, जानें ब्रेन हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले इस दिन का इतिहास, थीम और महत्व
विश्व मस्तिष्कदिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

World Brain Day 2020: मस्तिष्क के स्वास्थ्य (Brain Health) के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए हर साल 22 जुलाई को विश्व मस्तिष्क दिवस मनाया जाता है. इस दिन वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी (World Federation of Neurology) यानी डब्ल्यूएफएन (WFN) 6वें वार्षिक विश्व मस्तिष्क दिवस (6th Annual World Brain Day) के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय पार्किंसंस एंड मूवमेंट डिसऑर्डर सोसायटी (International Parkinson and Movement Disorder Society) के साथ भागीदारी करेगा. वर्ल्ड ब्रेन डे (World Brain Day) हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग को समर्पित है. इस साल विश्व मस्तिष्क दिवस का दिन पार्किंसंस रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित किया गया है, जो कि एक न्यूरोडीजेनेरेटिव मस्तिष्क रोग (Neurodegenerative Brain Disease) है और यह ब्रेन फंक्शन को कई तरह से प्रभावित करता है.

वर्ल्ड ब्रेन डे मनाने की शुरुआत वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी द्वारा साल 2014 में हुई थी. अंतरराष्ट्रीय लीग अगेंस्ट एपिलेप्सी, वर्ल्ड स्ट्रोक ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल हेडेक सोसायटी जैसी कई संस्थाएं साथ मिलकर मस्तिष्क संबंधी विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करती हैं, जिनका मकसद विश्व स्तर पर बेहतर न्यूरोलॉजिकल देखभाल को बढ़ावा देना है.

वर्ल्ड ब्रेन डे का इतिहास

विश्व मस्तिष्क दिवस का इतिहास 22 जुलाई 1957 का है, जब द वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी की स्थापना की गई थी. इसी समिति ने विश्व मस्तिष्क दिवस मनाए जाने की वकालत की थी, जिसके बाद मस्तिष्क के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 22 जुलाई 2014 को पहली बार वर्ल्ड ब्रेन डे मनाया गया था. हालांकि 22 सितंबर 2013 को इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की गई थी. यह भी पढ़ें: World Brain Tumour Day 2020: जानें किन कारणों से मस्तिष्क को पहुंचता है खतरा, कैसे बनती है यह एक घातक बीमारी

इस दिवस का महत्व और थीम

हर साल इस दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. विश्व मस्तिष्क दिवस 2020 का  मुख्य विषय 'पार्किंसंस रोग के लिए एक साथ कदम' (Move Together to End Parkinson’s Disease) है यानी इस साल पार्किंसंस रोग के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यधारा की मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों,  स्थानीय क्षेत्रों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैठकों के जरिए जागरूकता पैदा करने का विचार है.

Wfneurology.org के अनुसार, मस्तिष्क दिवस का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ाना और मस्तिष्क से संबंधित वकालत को बढ़ावा देना है. वेबसाइट के मुताबिक, इस साल के अभियान का विषय 'हमारा मस्तिष्क हमारा भविष्य' (our brain, our future) है