होंठों के कालेपन को न करें नजरअंदाज, उन्हें गुलाबी और आकर्षक बनाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
अगर आप भी होंठों के कालेपन से परेशान हैं और इससे निजात पाने के लिए कई सारे ऑप्शन्स को इस्तेमाल करके हार मान चुके हैं तो इसका समाधान आपके घर में ही मौजूद है. इन घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करके आप गुलाबी और आकर्षक होंठ पा सकते हैं.
गुलाबी होंठ (Pink lips) बेहद आकर्षक और खूबसबूरत (Attractive and beautiful) लगते हैं, जो चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. जबकि होंठों का कालापन (Blackness of lips) चेहरे की सुंदरता को फीका कर देता है. हालांकि काले होंठों की समस्या से परेशान ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं अपनी इस कमी को छुपाने के लिए लिपस्टिक (Lipstick) का सहारा लेती हैं, लेकिन जरा सोचिए जो लड़के या पुरुष काले होठों की समस्या से परेशान हैं वो इसे छुपाने के क्या करें? जी हां, लड़कों के पास तो इसके लिए कोई विकल्प नहीं होता है. हालांकि होंठों के कालेपन के लिए हमारा लाइफस्टाइल, कैफीन, स्मोकिंग, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से साइड इफेक्ट्स जैसी कई चीजें जिम्मेदार हो सकती हैं.
अगर आप भी होंठों के कालेपन से परेशान हैं और इससे निजात पाने के लिए कई सारे ऑप्शन्स को इस्तेमाल करके हार मान चुके हैं तो इसका समाधान आपके घर में ही मौजूद है. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ कारगर घरेलू नुस्खों (Home Remedies) के बारे में जो आपके होंठों के कालेपन को दूर कर उन्हें गुलाबी और आकर्षक बनाने में मदद कर सकते हैं.
1- दूध की मलाई
होंठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी और आकर्षक बनाने का सबसे कारगर और आसान घरेलू उपाय है दूध की मलाई. थोड़ी सी मलाई में 1 चुटकी हल्दी मिलाकर हल्के हाथों से होंठों की मालिश करें. इस घरेलू नुस्खे को कुछ दिनों तक लगातार इस्तेमाल करने से इसका सकारात्मक परिणाम नजर आने लगेगा. यह भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 10 घरेलू नुस्खे, नहीं पड़ेगी किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट की जरूरत
2- गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब के फूलों की तरह अपने होंठों को गुलाबी बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर इसमें ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे हर रोज रात में सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएं और सुबह धो लें.
3- अनार और गाजर
आपके होंठों के कालेपन को दूर करने में अनार और गाजर आपके बेहद काम आ सकते हैं. होंठों को गुलाबी और आकर्षक बनाने के लिए अनार के रस में थोड़ा सा गाजर का रस मिलाकर होंठों पर लगाएं. इससे होंठों का कालापन दूर होता है और वो मुलायम भी होते हैं.
4- चुकंदर
बेशक चुकंदर खाने या उसका जूस पीने से शरीर में खून की कमी दूर होती है. इसके अलावा यह होंठों की रंगत को निखारने में भी मदद करता है. दरअसल, चुकंदर को काटकर इसे होंठों पर मलने से होंठों की रंगत निखरती है और कालापन दूर होता है.
5- शहद
शहद का इस्तेमाल करके आप अपने होंठों के कालेपन से निजात पा सकते हैं. थोड़ा सा शहद लेकर दिन में दो बार अपने होंठों पर मसाज करें. इसके अलावा शहद में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर होंठों की मालिश करने से होंठों की रंगत निखरने लगती है. यह भी पढ़ें: चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाता है बियर, जानें इसके 5 ब्यूटी बेनेफिट्स
6- नींबू
होंठों का कालापन दूर करने के लिए नींबू के रस को दिन में दो बार अपने होंठों पर लगाएं. इसके अलावा नींबू का रस, ग्लिसरीन और शहद मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें. इस मिश्रण को रात में सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएं. इस नुस्खे के नियमित इस्तेमाल से आपको फायदा नजर आने लगेगा.
नोट- इस लेख में दी गई जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.