International Yoga Day 2019: दुनिया भर में कल यानी 21 जून को विश्व योगा दिवस (International Yoga Day) मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. भारत के अलावा विश्व के विभिन्न देशों में जो लोग योग (Yoga) की एहमियत को समझते हैं वो इस दिन को खास बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. योग दिवस (Yoga Day) के खास मौके पर लोग मिलकर न सिर्फ योग करते नजर आएंगे, बल्कि इसकी एहमियत से भी लोगों को रूबरू कराते हुए दिखाई देंगे. इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने वाली दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे (Jyoti Amge) नागपुर (Nagpur) में योग करती नजर आईं.
दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया योग-
Nagpur: World's shortest woman, Jyoti Amge, practices Yoga, ahead of #InternationalYogaDay tomorrow. pic.twitter.com/uRnxen29qv
— ANI (@ANI) June 20, 2019
योग दिवस से एक दिन पहले ज्योति आमगे नागपुर में अपनी योग ट्रेनर के साथ योग के अलग-अलग आसनों को करती हुई नजर आईं. नागपुर के एक पार्क में आयोजित इस योग कार्यक्रम में ज्योति के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी योग करते नजर आए. यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2019: बॉलीवुड की इन 5 हॉट एक्ट्रेसेस की फिटनेस में योगा का है बड़ा हाथ, देखें वीडियोज
देखें ज्योति आमगे का योग करते हुए यह वीडियो-
#WATCH World's shortest woman, Jyoti Amge, practices Yoga in Nagpur, ahead of #InternationalYogaDay tomorrow. pic.twitter.com/whoCPhq4ab
— ANI (@ANI) June 20, 2019
गौरतलब है कि ज्योति आमगे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला हैं. ज्योति को उनके 18वें जन्मदिन पर यानी 16 नवंबर 2011 को दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला होने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का अवार्ड दिया गया था. बता दें कि ज्योति की लंबाई 62.8 सेंटीमीटर है.