बासी रोटी को बेकार समझकर न फेंके, इसमें छुपा है कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान
रात में बनी हुई रोटी जब बच जाती है तो अगले दिन लोग उसे खाने से कतराते हैं, लेकिन बासी रोटी सेहत के लिए के काफी फायदेमंद होती है.
अधिकांश लोग रात के बचे हुए खाने को बेकार समझकर कूड़े में फेंक देते हैं, क्योंकि ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि बासी खाना सेहत के लिए नुकसानदेह होता है. यही वजह है कि रात के बचे हुए खाने को कुछ लोग रातभर के लिए फ्रिज में तो रख देते हैं, लेकिन सुबह उठते ही उसे कूड़ेदान में डाल देते हैं. खासकर, रात में बनी हुई रोटी जब बच जाती है तो अगले दिन लोग उसे खाने से कतराते हैं. अगर आप भी बासी रोटी को बेकार समझकर फेंक देते हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद बासी रोटी को लेकर आपकी सोच पूरी तरह से बदल जाएगी.
भले ही आपको यह सुनकर थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन बासी रोटी सेहत के लिए के काफी फायदेमंद होती है. चलिए जानते हैं बासी रोटी खाने के सेहतमंद फायदे.
1- ब्रेकफास्ट का है हेल्दी विकल्प
अगर आप सिर्फ ताजी रोटी खाना पसंद करते हैं तो हम आपको बता दें कि ताजी रोटी की अपेक्षा बासी रोटी ज्यादा हेल्दी होती है. पकने के बाद रोटी में नमी नहीं रहती है इसलिए यह लंबे समय तक खाने लायक रहती है. पोषक तत्वों से भरपूर बासी रोटी सुबह के ब्रेकफास्ट के लिए एक हेल्दी विकल्प हो सकता है. यह भी पढ़ें: शारीरिक कमजोरी दूर करता है एक चम्मच देसी घी, जानें इसके सेहतमंद फायदे
2- पेट की परेशानियों में फायदेमंद
जिन लोगों को अक्सर एसिटिडी, बदहजमी और गैस जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं हैं, उनके लिए बासी रोटी एक कारगर उपाय है. जी हां, पेट संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए सुबह के वक्त दूध के साथ बासी रोटी खाना चाहिए.
3- ब्लड प्रेशर की समस्या में कारगर
आजकल हर तीसरा आदमी ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित है. अगर आपको भी ब्लड प्रेशर की समस्या है तो बासी रोटी को ठंडे दूध में दस मिनट तक भिगोकर खाने से हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को फायदा होता है और ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है.
4- डायबिटीज के मरीजों के लिए मददगार
डायबिटीज के रोगियों के लिए बासी रोटी खाना फायदेमंद हो सकता है. अगर आपको डायबिटीज है और खून में शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो हर रोज सुबह के वक्त दूध में बासी रोटी मिलाकर खाना चाहिए. इससे इस बीमारी के इलाज में काफी मदद मिलती है. यह भी पढ़ें: खर्राटे की समस्या को कंट्रोल करने के लिए करें ये 6 उपाय
5- शरीर के तापमान को रखे सामान्य
बासी रोटी सेहत बनाने वालों के लिए फायदेमंद है. कई फिटनेस सेंटर और जिम में एक्सरसाइज के साथ सुबह बासी रोटी खाने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा यह शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने में मदद करता है और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है.