सिरदर्द की समस्या को हल्के में लेने की न करें भूल, यह कई घातक बीमारियों का हो सकता है संकेत
अधिकांश लोग इस बात पर गौर नहीं करते हैं कि आखिर उन्हें किस वजह से सिरदर्द हो रहा है, लेकिन इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के तरीके जरूर अपनाते हैं. अगर आप भी सिरदर्द की समस्या को सामान्य सी समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं तो ऐसा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है, क्योंकि सिरदर्द कई गंभीर बीमारियों की तरफ भी इशारा करता है.
सिरदर्द (Headache) एक ऐसी समस्या है, जिसे सामान्य समझकर अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. कई लोग सिरदर्द होने पर पेलकिलर्स (Painkillers) का सहारा लेते हैं, जिससे फौरी तौर पर उन्हें सिरदर्द से आराम (Headache Problem) तो मिल जाता है, लेकिन इसके साइडइफेक्ट भी हो सकते हैं. हालांकि अधिकांश लोग इस बात पर गौर नहीं करते हैं कि आखिर उन्हें किस वजह से सिरदर्द हो रहा है, लेकिन इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के तरीके जरूर अपनाते हैं. अगर आप भी सिरदर्द की समस्या को सामान्य सी समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं तो ऐसा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है, क्योंकि सिरदर्द कई गंभीर बीमारियों (Serious Health Problems) की तरफ भी इशारा करता है.
खासकर, अगर सिरदर्द के दौरान आपको कुछ ऐसे लक्षण दिख रहे हैं जो सामान्य नहीं हैं तो यह किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करता है. चलिए जानते हैं सिरदर्द किन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है.
1- माइग्रेन
लगातार होनेवाला सिरदर्द माइग्रेन का भी लक्षण हो सकता है. दरअसल, माइग्रेन में आधे सिर या फिर सिर के किसी खास हिस्से में असहनीय दर्द होता है. ऐसे में इस समस्या को हल्के में लेने की बजाय फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. यह भी पढ़ें: सिरदर्द हो जाएगा पल भर में गायब, दवाइयों का नहीं इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल
2- ट्यूमर
सिरदर्द की समस्या ट्यूमर या नर्वस सिस्टम से जुड़ी दूसरी बीमारी भी हो सकती है. कभी-कभी ज्यादा दिनों तक सिरदर्द होने से संवेदनशील अंगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और उनकी कार्यक्षमता भी प्रभावित हो जाती है.
3- हाई ब्लड प्रेशर
कभी-कभी सिरदर्द की समस्या हाई ब्लड प्रेशर की ओर भी इशारा करती है. हाई ब्लड प्रेशर के 20-25 फीसदी मामलों में तेज सिरदर्द की समस्या होती है, ऐसे में सिरदर्द की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
4- ब्लड क्लॉट
कई बार सिरदर्द सामान्य होता है, लेकिन कई बार ब्रेन में किसी तरह का क्लॉट बन जाने की वजह से भी सिरदर्द होने लगता है. अगर आपका सिरदर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाए तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें. इसमें लापरवाही ब्लड क्लॉट स्ट्रोक में परिवर्तित हो सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें: सिरदर्द को न करें नज़रअंदाज, ये 5 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार
5- ऑप्टिक न्यूराइटिस
अगर आपकी आंखों के पीछे वाली सिर के हिस्से में दर्द की समस्या हो रही है तो इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह न्यूराइटिस का लक्षण हो सकता है. इसके चलते ब्रेन से आंखों तक जानकारी पहुंचाने वाली नसों को क्षति पहुंचती है और कई बार आंखों की रोशनी भी खराब हो जाती है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.