Delhi Air Pollution: दिल्‍ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही पाचन संबंधी समस्‍या

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर डॉक्टरों ने बताया कि इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (आईबीएस) और इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (आईबीडी) जैसी पाचन संबंधी समस्याओं में वृद्धि देखने को मिल रही है.

Delhi Air Pollution: दिल्‍ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही पाचन संबंधी समस्‍या
Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस). राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर डॉक्टरों ने बताया कि इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (आईबीएस) और इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (आईबीडी) जैसी पाचन संबंधी समस्याओं में वृद्धि देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता बुधवार को बेहद खराब श्रेणी में (301 से 400 के बीच) रही, जो पूरे क्षेत्र में कई स्थानों पर 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 था.

मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही थीं शारदा सिन्हा, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ.

बवाना (412), मुंडका (419), एनएसआईटी द्वारका (447) और वजीरपुर (421) जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई 400 को पार कर गया, जो 'गंभीर' स्तर को दर्शाता है. वायु प्रदूषण से श्वसन से लेकर हृदय संबंधी, चयापचय और यहां तक ​​कि मानसिक स्वास्थ्य तक की समस्याएं हो सकती हैं. यह पाचन संबंधी समस्याओं को भी जन्म दे सकता है.

नई दिल्ली स्थित एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. हर्षल आर. साल्वे ने आईएएनएस को बताया, "लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से मुक्त कण सक्रिय होते हैं, जिससे इंफ्लेमेटरी प्रतिक्रियाएं होती हैं. इससे पाचन तंत्र में कैंसरकारी परिवर्तन या इन्फ्लेमेशन संबंधी विकार हो सकते हैं."

गुरुग्राम के नारायणा हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांटेशन के कंसल्टेंट डॉ. सुकृत सिंह सेठी ने कहा, ''वायु प्रदूषण के कारण हम कई गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) और मेटाबोलिक सिंड्रोम संबंधी स्थितियों का सामना कर रहे हैं. प्रदूषित हवा में मौजूद हानिकारक कण और गैसें जब सांस के साथ अंदर जाती हैं तो सिस्टमिक इन्फ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा कर सकती हैं जो आंत के स्वास्थ्य को बिगाड़ती हैं और माइक्रोबायोम को प्रभावित करती हैं.''

विशेषज्ञों ने कहा कि आईबीएस और आईबीडी के साथ-साथ क्रोन डिजीज और अल्सरेटिव कोलाइटिस (आईबीडी का एक प्रकार) जैसी बीमारियां प्रदूषण के संपर्क में आने से होती हैं. सेठी ने कहा, "प्रदूषण से होने वाले सिस्टमिक इन्फ्लेमेशन चयापचय संबंधी गड़बड़ी पैदा कर सकती है जो पाचन और समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करती है."

उन्होंने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग पाचन स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील हैं. बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली और पाचन तंत्र पूरी तरह विकसित नहीं होते हैं, जिससे वे अधिक संवेदनशील हो जाते हैं. वृद्धों में अक्सर प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं कमजोर होती हैं और उन्हें पेट की बीमारी होती है.

शोध में वायु प्रदूषण के संपर्क को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी बीमारियों से भी जोड़ा गया है. उन्होंने दिखाया कि सूक्ष्म धूल कण (पीएम) और जहरीले रसायन पाचन तंत्र में प्रवेश कर सकते हैं और आंत के माइक्रोबायोटा संतुलन को बाधित कर पाचन समस्याओं को जन्म दे सकते हैं.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 9 October: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र तक कल कैसा रहेगा मौसम? यहां पढ़ें

Bads of Bollywood' Controversy: समीर वानखेड़े द्वारा दायर की गयी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा समन,

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, 9 से 13 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ

ShahRukh Khan: शाहरुख और गौरी खान की बढ़ीं मुश्किलें! समीर वानखेड़े मानहानि मामले में दिल्ली HC ने भेजा समन; जानें क्या है पूरा मामला

\