COVID-19 Vaccine Update: कोरोना संकट (Corona Crisis) से पूरी दुनिया जूझ रही है और इस महामारी (Pandemic) से निपटने के लिए कई वैक्सीन का ट्रायल भी जारी है. इस बीच खबर है कि चीन (China) और संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने अपने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान कुछ सकारात्मक परिणाम (Positive Results) देखे हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) ने बीजिंग में एक न्यूज ब्रीफिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. संयुक्त अरब अमीरात ने सोमवार को कोरोना वायरस वैक्सीन के उपयोग के लिए आपातकालीन स्वीकृति प्रदान की. यह स्वीकृति गल्फ अरब स्टेट में मानव परीक्षण शुरु होने के छह सप्ताह बाद मिली है. इस वैक्सीन के ट्रायल में अब तक 125 देशों के 31 हजार वॉलंटियर्स हिस्सा ले चुके हैं.
यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐलान किया है कि कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल सफल रहा है और तीसरे चरण के ट्रायल में सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों पर इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. यूएई के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल रहमान बिन मोहम्मद की मानें तो नियमों और कानूनों के आधार पर ही इस वैक्सीन को मंजूरी दी गई है. पहले और दूसरे चरण के दौरान इस वैक्सीन को सुरक्षित व प्रभावी पाया गया. इसके साथ ही तीसरे चरण के ट्रायल में भी इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Update: भारत में ऑक्सफोर्ड के कोरोनो वैक्सीन का फिर से शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल, डीसीजीआई ने दी मंजूरी
उधर चीन द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन इस साल नवंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है. दरअसल, चीन में चार कोविड-19 वैक्सीन फाइनल स्टेज में हैं. इनमें से तीन वैक्सीन कोरोना वॉरियर्स को जुलाई महीने में इमरजेंसी इस्तेमाल के तहत दिया जा चुका है. वैक्सीन के तीसरे चरण में अच्छे नतीजे सामने आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चीन की कोरोना वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो ससकती है. चीन के सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के एक अधिकारी की मानें तो इसी साल नवंबर तक चीन की कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.