कोरोनावायरस का भारत पर मंडराया खतरा! चीन से मुंबई लौटे 2 संदिग्ध लोगों को एयरपोर्ट्स पर रोका गया
रहस्यमयी कोरोनावायरस (Mysterious Coronavirus) के तेजी से फैलने के कई मामले सामने आ रहे हैं. कई देश इस वायरस से बचने के लिए अपने नागरिकों को हिदायत दे रहे हैं. इसी बीच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एयरपोर्ट पर चीन (China) से लौटे 2 लोगों मेडिकल निगरानी में रखा गया है. आशंका जताई जा रही है कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. चीन से लुटे दोनों लोगों को कस्तूरबा हॉस्पिटल (Kasturba Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उनके लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. खबरों के मुताबिक चीन से यहां आए दो लोगों को निगरानी में रखा है. उन्हें हल्का जुकाम है और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हैं. निगरानी में रखे गए दोनों व्यक्तियों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है.
मुंबई:- कोरोनावायरस (Coronavirus) के तेजी से फैलने के कई मामले सामने आ रहे हैं. कई देश इस वायरस से बचने के लिए अपने नागरिकों को हिदायत दे रहे हैं. इसी बीच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एयरपोर्ट पर चीन (China) से लौटे 2 लोगों मेडिकल निगरानी में रखा गया है. आशंका जताई जा रही है कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. चीन से लुटे दोनों लोगों को कस्तूरबा हॉस्पिटल (Kasturba Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उनके लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. खबरों के मुताबिक चीन से यहां आए दो लोगों को निगरानी में रखा है. उन्हें हल्का जुकाम है और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हैं. निगरानी में रखे गए दोनों व्यक्तियों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नियुक्त डाक्टरों से कहा गया है कि चीन से आने वाले किसी भी यात्री में अगर कोरोनावायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें इस वार्ड में भेज दिया जाए. यह वायरस चीन (China) के वुहान (City of Wuhan) शहर से फैल रहा है और इस वायरस (Virus) की चपेट में आने से चीन में 25 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं कोरोनावायरस से 830 लोग संक्रमित हैं. यह भी पढ़ें:- Coronavirus: कोरोनावायरस को लेकर देश के 7 हवाईअड्डों पर अलर्ट जारी, चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए होगी जांच.
कोरोनावायरस क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोरोनावायरस सी-फूड से जुड़ा है, जिसकी शुरुआत चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड मार्केट से हुई है. यह वायरस विषाणुओं के परिवार का है, जिसकी चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं. यह वायरस इंसानों के अलावा ऊंट, बिल्ली, चमगादड़ सहित कई पशुओं में प्रवेश कर रहा है.
कोरोनावायरस के लक्षण
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों में आमतौर पर सांस लेने में दिक्कत, जुखाम, खांसी, गले में दर्द और बुखार जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देते है, इसके बाद यह बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है, जिससे किडनी से जुड़ी कई दिक्कतें बढ़ सकती हैं.