Coronavirus: 40 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा, ये रिपोर्ट चौंका देगी आपको
कोरोनोवायरस से पुरुष सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. पुरुषों में लगभग 2.8 प्रतिशत मृत्यु दर बताई गई, जबकि 1.7 प्रतिशत मृत्यु दर महिलाओं कि बताई गई। रिपोर्ट यह भी बताती है कि हृदय रोग वाले लोग वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. इन मामलों में मृत्यु दर का कुल 10.50 प्रतिशत है.
चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद दुनियाभर में दहशत का माहौल है. भारत के पड़ोसी देश चीन के बाद अब यह घातक वायरस दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल रहा है. चीन में कोविड-19 (COVID-19) के कारण करीब 3,000 लोगों की जान चली गई है, जबकि 80,000 से अधिक इससे संक्रमित है. चीन के अलावा ईरान और इटली समेत कई अन्य देशों में कोरोना वायरस पांव पसार रहा है. विश्वभर के कई देशों में कोरोना वायरस पर शोध चल रही है, जिससे इस जानलेवा वायरस का तोड़ निकाला जा सके.
अब तक हुए विभिन्न अध्ययनों के अनुसार, बुजुर्ग लोगों में इस घातक वायरस का खतरा सबसे अधिक होता है. जबकि नौ साल तक के बच्चों को कोरोना का खतरा नहीं के बराबर है. यही वजह है कि अब तक इस जानलेवा बीमारी से किसी बच्चे की जान नहीं गई है. साथ ही कोरोना वायरस के कारण 40 वर्ष से कम के रोगियों की मृत्यु दर बहुत कम है.
डब्ल्यूएचओ-चीन संयुक्त मिशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस से कुल प्रभावित लोगों में सबसे ज्यादा मौतें बुजुर्गों की हुई है. जबकि 40 साल से कम उम्र के एक प्रतिशत से भी कम लोगों की जान इससे गई. इस बीच, कोविड-19 की वजह से 40 से 49 साल के बीच के केवल 0.4 प्रतिशत लोगों की मौत हुई. आंकड़ों पर नजर डाले तो मृत्यु दर 80 साल से अधिक उम्र के लोगों की सबसे अधिक है, जो रिपोर्ट में 14.8 प्रतिशत बताई गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनोवायरस से पुरुष सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. पुरुषों में लगभग 2.8 प्रतिशत मृत्यु दर बताई गई, जबकि 1.7 प्रतिशत मृत्यु दर महिलाओं कि बताई गई। रिपोर्ट यह भी बताती है कि हृदय रोग वाले लोग वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. इन मामलों में मृत्यु दर का कुल 10.50 प्रतिशत है.
उल्लेखनीय है कि चीन से फैली इस महामारी की चपेट में दुनिया के कम से कम 70 देश है. ईरान के 23 सांसद इससे पीड़ित हो चुके हैं. इस वायरस से ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 2,036 पहुंच गई है और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इन सबके बीच चीन से अच्छी खबर भी आ रही है, वहां अब तक हजारों लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 90 हजार से अधिक लोग पीड़ित हैं और 3100 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले चीन में 80 हजार लोग इससे संक्रमित हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)