नई दिल्ली: पूरी दुनिया के लिए कोरोना वायरस एक शाप बनकर आया है. इस महामारी ने विश्वभर में मौत का तांडव मचा रखा है. वहीं भारत भी इससे अछुता नहीं है. कोरोना के मरीजों की संख्या भारत में भी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस बिमारी का सहीं वैक्सीन का न मिल पाना. ऐसा नहीं सब हाथ पर हाथ धरे बैठें हैं. पूरी दुनिया के डॉक्टर और वैज्ञानिक इस घातक बीमारी के रोक धाम के लिए वैक्सीन खोजने में लगे है. भारत समेत कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू हो गया है. जिनके अंतिम परिणाम अभी आने बाकी है. कोरोना महामारी को के खात्मे को लेकर Swedish life science company Enzymatic AB की तरफ से किए गए अध्ययन के बाद इस वायरस को खत्म करने को लेकर बड़ा दावा किया गया है.
Enzymatica AB कंपनी ने पूरे विश्व में फैले कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर 20 जुलाई को एक रिसर्च के बाद प्रारंभिक रिपोर्ट को जारी किया है. जिस रिपोर्ट में पता चला है कि माउथ स्प्रे बनाने वाली कंपनी Enzymatica AB की कोल्डज़ाइम (ColdZyme) सार्क-सीओवी-2 (SARS-CoV-2) को निष्क्रिय करने की क्षमता रखती है. इसी वायरस की वजह से कोविड-19 महामारी होती है. फर्म द्वारा जारी किए गए प्रारंभिक परिणाम से यह खुलासा हुआ है कि सार्क-सीओवी-2 वायरस को माउथ स्प्रे कोल्डज़ाइम महज 20 मिनट में 98.3% वायरस को निष्क्रिय कर सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ColdZyme Mouth spray से बुखार के साथ ही खांसी सर्दी भी दूर हो जाती है. यह अध्ययन अमेरिकी कंपनी Microbac Laboratories Inc द्वारा किया गया है. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: कोरोना की देसी वैक्सीन COVAXIN को 15 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ह्यूमन ट्रायल जल्द होगा शुरू
बता दें कि इससे पहले रूस और ब्रिटेन ने भी कोरोना के वैक्सीन बनाने का दावा किया है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने तो डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) की दवा को लेकर दावा किया था कि इस वैक्सीन से लोगों की जान बचाई जा सकती है और बड़े पैमाने पर लोगों की जान बचाई गई है.
ज्ञात हो कि अब तक कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में 14,673,223 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 609,596 लोगों की जान गई है. जबकि 8,758,066 लोग इस महामारी से ठीक हुए है. वहीं भारत में अब तक कोरोना के करीब 11 लाख से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं.