Happy New Year 2019 in Advance: न्यू ईयर विश करने के लिए न करें नए साल का इंतजार, इन शानदार WhatsApp Stickers, SMS और Facebook मैसेजेस के जरिए सबसे पहले दें शुभकामनाएं

नए साल का स्वागत करने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात से ही जश्न मनाने में जुट जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि कहीं उनसे पहले कोई उनके दोस्तों व परिवार वालों को नए साल की शुभकामनाएं न दे पाए, इसके लिए वो एडवांस में ही हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं देने में जुट जाते हैं.

हैप्पी न्यू ईयर 2019 इन एडवांस (File Image)

Happy New Year 2019 in Advance: आज साल 2018 (Year 2018) का आखिरी दिन है और नया साल दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में लोग भी नए साल के जश्न में सराबोर होने को एकदम तैयार हैं. 31 दिसंबर की रात में जहां लोग साल 2018 को अलविदा कहने वाले हैं, तो वहीं नए साल 2019 (Year 2019) का दिल से स्वागत भी करने वाले हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए बेकरार हैं और नए साल के आने का इंतजार उनसे नहीं हो  पा रहा है. यही वजह है कि अधिकांश लोग अभी से साल की पहली शुभकामनाएं देने के लिए अपने दोस्तों, करीबियों को एडवांस में ही हैप्पी न्यू ईयर  (Happy New Year in Advance) विश कर रहे हैं.

31 दिसंबर को आप भी सभी को एडवांस में नए साल की शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा और शानदार मैसेजेस, जिन्हें आप वॉट्सऐप स्टिकर्स (WhtasApp Stickers), एसएमएस (SMS) और फेसबुक (Facebook) के जरिए भेजकर हर किसी को हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस कह सकते हैं.

1- इससे पहले कि साल का अंतिम सूरज अस्‍त हो,

इससे पहले कि 2018 का कैलेंडर नष्‍ट हो,

इससे पहले कि आप खुशी के माहौल में मस्‍त हो,

और इससे पहले कि आपका मोबाइल नेटवर्क व्‍यस्‍त हो,

हम दुआ करते हैं कि आने वाला साल आपके ल‍िए जबरदस्‍त हो.

Happy New Year in Advance.

(File Image)

2- इस र‍िश्‍ते को यूं ही बनाए रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,

थोड़े दिनों का सफर बचा है 2018 का,

बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाए रखना.

Happy New Year in Advance. यह भी पढ़ें: New Year 2019 Resolution: अगर आप चाहते हैं अपनी जिंदगी में बदलाव, तो नए साल पर लें ये 10 'न्यू ईयर रेजोल्यूशन'

(File Image)

3- खुश‍ियों की बहार आए,

जीवन में खूब रोशनी लाए,

जो मिला न हो आज तक,

वो आपको आने वाले साल में मिल जाए.

Happy New Year in Advance.

(File Image)

4- शेर कभी छ‍िपकर श‍िकार नहीं करते,

बुजद‍िल कभी खुलकर वार नहीं करते,

और हम वो हैं जो हैप्‍पी न्‍यू ईयर कहने के लिए,

जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.

Happy New Year in Advance. यह भी पढ़ें: New Year 2019: नए साल में आप भी बन सकते हैं अमीर, बस अपने डेली रूटीन में शामिल करें ये आदतें

(File Image)

5- हमने आपको पैगाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

31/12/18 की रात में आप हो जाएंगे ब‍िजी,

इसल‍िए 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' एडवांस में भेजा है.

Happy New Year in Advance.

(File Image)

अगर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को नए साल की पहली शुभकामनाएं देने के लिए बेकरार हैं और नए साल से पहले ही विश करना चाहते हैं तो इन मैसेजेस को भेजकर सभी को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर विश करें.

Share Now

\