Guru Ravidas Jayanti 2022 Wishes: गुरु रविदास जयंती पर ये विशेज HD Images और GIF Greetings के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं

संत गुरु रविदास (Guru Ravidas) जी 15वीं सदी के एक महान समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि और ईश्वर के अनुयायी थे. उन्होंने भेदभाव से ऊपर उठकर समाज के कल्याण की शिक्षा दी. रविदास जी की रचनाओं में ईश्वर के प्रति प्रेम की झलक साफ दिखाई देती है. वह अपनी रचनाओं के माध्यम से दूसरों को ईश्वर के प्रेम के बारे में बताते थे और उन्हें सर्वशक्तिमान से जुड़ने की सलाह देते थे....

Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

Guru Ravidas Jayanti 2022 Wishes: संत गुरु रविदास (Guru Ravidas) जी 15वीं सदी के एक महान समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि और ईश्वर के अनुयायी थे. उन्होंने भेदभाव से ऊपर उठकर समाज के कल्याण की शिक्षा दी. रविदास जी की रचनाओं में ईश्वर के प्रति प्रेम की झलक साफ दिखाई देती है. वह अपनी रचनाओं के माध्यम से दूसरों को ईश्वर के प्रेम के बारे में बताते थे और उन्हें सर्वशक्तिमान से जुड़ने की सलाह देते थे. रविदास जी अक्सर समाज की बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाते थे. उन्होंने मध्यकाल में ब्राह्मणवाद को चुनौती दी थी और कहा करते थे कि कोई व्यक्ति जन्म के आधार पर श्रेष्ठ नहीं होता, बल्कि वह अपने कर्मों से पूजनीय बनता है. यह भी पढ़ें: Guru Ravidas Jayanti 2022: रविदास जो आध्यात्मिक होकर भी पाखंड के खिलाफ उपदेश देते और कर्म को सर्वोपरि मानते थे!

संत रविदास को संत कबीर का समकालीन माना जाता है. यहां तक ​​कि गुरु रविदास द्वारा रचित चालीस छंदों को भी सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल किया गया है. महान संतों में से एक गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन संदेशों, व्हाट्सएप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)
Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

रविदास जी का जन्म 1377 ई. में उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोवर्धनपुर गांव में हुआ था. वहीं, उनके जन्म के बारे में कई विद्वानों का मत है कि उनका जन्म 1482 और 1527 के बीच हुआ था. उनके पिता एक थानेदार थे और उनकी मां कालसा देवी एक गृहिणी थीं. हिन्दू पंचांग के अनुसार संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. ऐसा भी कहा जाता है कि संत रविदास ने कबीर जी के कहने पर स्वामी रामानंद को अपना आध्यात्मिक गुरु बनाया था.

Share Now

Tags

festivals and events Guru Ravidas Guru Ravidas Inspirational Quotes guru ravidas jayanti Guru Ravidas Jayanti 2022 Guru Ravidas Jayanti 2022 Wishes Guru Ravidas Jayanti Greetings Guru Ravidas Jayanti Messages Guru Ravidas Jayanti Quotes Guru Ravidas Jayanti SMS Guru Ravidas Jayanti Wallpapers Guru Ravidas Jayanti Wishes Guru Ravidas Quotes Happy Guru Ravidas Jayanti Happy Guru Ravidas Jayanti 2022 Happy Guru Ravidas Jayanti Greetings Happy Guru Ravidas Jayanti Messages Happy Guru Ravidas Jayanti Quotes Happy Guru Ravidas Jayanti SMS Happy Guru Ravidas Jayanti Wishes Inspirational Quotes of Guru Ravidas गुरु रविदास गुरु रविदास के अनमोल वचन गुरु रविदास के प्रेरणादायी विचार गुरु रविदास के महान विचार गुरु रविदास जयंती गुरु रविदास जयंती 2022 गुरु रविदास जयंती एसएमएस गुरु रविदास जयंती की बधाई गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं गुरु रविदास जयंती कोट्स गुरु रविदास जयंती ग्रीटिंग्स गुरु रविदास जयंती जीआईएफ गुरु रविदास जयंती मैसेज गुरु रविदास जयंती विशेज गुरु रविदास जयंती वॉलपेपर्स गुरु रविदास जयंती शुभकामना संदेश संत रविदास

\