Guru Nanak Jayanti 2018 Greetings: Facebook, WhatsApp Stickers & Wishes इन शानदार मैसेजेस के बिना अधूरी है गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

सिखों के प्रमुख और पहले गुरु के जन्मदिवस का पर्व गुरु नानक जयंती 23 नवंबर को शुक्रवार के दिन मनाई जा रही है. सिख धर्म के अनुयायी इस दिन को प्रकाश उत्सव या गुरु पर्व के रुप में भी मनाते हैं और इस पर्व को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जाता है.

गुरु नानक जयंती 2018 (File Image)

Guru Nanak Jayanti 2018: देशभर के सिख समुदाय के लिए आज बहुत बड़ा और खास दिन है, क्योंकि आज सिखों के पहले धर्म गुरु गुरु नानक जयंती का पर्व  मनाया जा रहा है. इसे सिख धर्म के अनुयायी प्रकाश पर्व या गुरु पर्व के रुप में भी मनाते हैं और इस पर्व को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जाता है. बताया जाता है कि गुरु नानक देव जी का जन्म संवत् 1526 को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन हुआ था, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, उनका जन्म 1469 में हुआ था, ज्ञात हो कि गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev)ने हमेशा अपने प्रवचनों में जातिवाद, भेदभाव मिटाने, सत्य के मार्ग पर चलने, सभी का आदर-सम्मान करने जैसे कई अनमोल उपदेश दिए हैं.

ऐसे में अगर आप  किसी को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहद शानदार मैसेजेस (Messages), जिन्हें आप फेसबुक (Facebook), वॉट्सऐप (WhatsApp)और अन्य सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, करीबियों और परिवार वालों को भेज सकते हैं.

1- वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

ऐसी कामना है हमारी,

गुरु की कृपा से आएगी,

घर-घर में खुशहाली.

हैप्पी गुरुनानक जयंती.

(File Image)

2- खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,

हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो,

अगर जीवन में कभी कोई मुसीबत आए,

तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो.

गुरु नानक जयंती की बधाइयां.

(File Image)

3- राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,

वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह.

गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां.

(File Image)

4- नानक नीच कहे विचार,

वेरिया ना जाव एक वार,

जो टूड भावे सई भली कार,

तू सदा सलामत निरंकार.

गुरु पर्व की लख-लख बधाइयां.

(File Image)

5- तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना,

तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना,

तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे,

गुरु पर्व बीते प्रभु तेरे नाम के गुणगान में.

हैप्पी गुरु नानक जयंती.

(File Image)

6- किसी ने पूछा तेरा घर बार कितना है,

किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है,

किसी ने पूछा तेरा परिवार कितना है,

कोई प्यारा ही पूछता है, तेरा गुरु नाल प्यार कितना है….

गुरु पर्व की शुभकामनाएं.

(File Image)

7- गुरु नानक देव जी से यही कामना है मेरी,

आपके दिल की सारी मनोकामना हो पूरी,

आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे,

आप पर गुरु नानक देव जी की कृपा बनी रहे.

गुरु नानक जयंती की बधाइयां.

(File Image)

गौरतलब है कि गुरु नानक जयंती का पर्व सिख समुदाय के लिए बेहद खास होता है, इसलिए इस अवसर पर देश में कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर गुरु ग्रंथ साहिब में लिखे नानक देव की शिक्षाएं पढ़ी जाती हैं और उनका अनुसरण किया जाता है.

Share Now

\