जन्माष्टमी स्पेशल: गोविंदा पथक ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, Video Viral

मुंबई के इस गोविंदा पथक ने किया ऐसा काम, सभी को दिया भाईचारे का पैगाम

गोविंदा पथक (Photo Credits: Youtube)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई में इस त्यौहार को दही हांड़ी उत्सव के रुप में भी मनाया जाता है. आज के दिन कई सारे गोविंदा पथक मटकी फोड़ने निकलते हैं और कृष्ण जन्मोत्सव को अपने भाई बंधू के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं.

इंटरनेट पर मुंबई के माहिम इलाके का एक वीडियो देखने को मिला है. वीडियो में खास बात ये है कि यहां मटकी फोड़ने आए एक गोविंदा पथक ने बेहद खास अंदाज में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का पैगाम दिया. गोविंदा के इस पथक ने कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के साथ ही यहां स्थित सूफी संत मकदूम शाह बाबा के दरगाह की देहलीज के सामने उन्हें सलामी दी.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये वीडियो अपने आप में प्रेम, भाईचारे और सम्मान की मिसाल पेश करता है.

आपको बता दें कि दही-हांडी' उत्सव के अवसर पर रंगीन कपड़े पहने गोविंदा समूह पूरे शहर में हांडी तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. फिल्म स्टार रवीना टंडन और सुनील शेट्टी भी उत्सव में शामिल हुए और इस अवसर पर महाराष्ट्र का मशहूर नृत्य 'लावणी' भी पेश किया गया.

Share Now

\