Happy Valentine's Day 2019: Google ने सभी प्यार करने वालों को समर्पित किया आज का रोमांटिक doodle

वलेंटाइन वीक खत्म हो चुका है और कुछ ही घंटों में वैलेंटाइन डे शुरू हो जाएगा. इस दिन की धूम पूरी दुनिया में मची हुई है. हर इंसान अलग- अलग तरीके इस दिन को मनाने में जुटा हुआ है तो इसमें गूगल कैसे पीछे रह सकता हैं...

वैलेंटाइन डे डूडल, (Photo Credit: Google)

वलेंटाइन वीक (Valentine Week) खत्म हो चुका है और कुछ ही घंटों में वैलेंटाइन डे शुरू हो जाएगा. इस दिन की धूम पूरी दुनिया में मची हुई है. हर इंसान अलग- अलग तरीके इस दिन को मनाने में जुटा हुआ है तो इसमें गूगल कैसे पीछे रह सकता हैं. गूगल (Google) ने भी वैलेंटाइन डे का डूडल ( Doodle) बनाकर प्यार की शक्ति को बयां किया है और इसे सभी प्यार करने वालों को समर्पित किया है.

वेलेंटाइन डे (Valentine) मनाने के कई तरीके हैं. कुछ लोग रेड रोज, कैंडी, या कार्ड भेजकर यह जताते हैं कि कोई उनकी कितनी देखभाल करता और केयर करता है. कुछ लोग इस दिन स्पा जाना पसंद करते हैं, या घर पर ही अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक डिनर डेट प्लान करते हैं. पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते हैं लेकिन, प्यार और उसकी ताकत को नहीं खरीद सकते.

यह भी पढ़ें: Happy Valentine's Day 2019: ये करने से इम्प्रेस हो जाएगी सबसे सुंदर लड़की, जानें तरीका

प्यार सभी शेप्स और साइज में आ सकता है. प्यार के साथ जोड़ घटाव और गुणा भाग नहीं किया जा सकता और अगर किया जाता है तो, वो प्यार नहीं छलावा है. प्यार रंग, क्लास, जाति, अमीरी- गरीबी की सीमा नहीं जानता है. आज के डूडल में दिखाए गए लवस्ट्रेक क्रिटर्स इस बात को बयां कर रहे हैं. उन्हें देख कर साफ पता चल रहा है कि उनके  बीच कुछ भी नहीं आ सकता है. अथक रूप से एक दूसरे के लिए तैयार और कभी न मरने वाले प्यार को एक्सप्रेस करने के लिए ये स्ट्रेक क्रिटर्स किसी भी मुश्किल का सामना करने को तैयार हैं.

Share Now

\