कांच का टूटना शुभ शकुन है या अशुभ? जानें ऐसा हो तो क्या हो सकता है?
घर में कांच का टूटना. कुछ लोग इसे परिवार के लिए अशुभ संकेत मानते हैं तो कुछ शुभ बताते हैं. आइये जानें कांच के टूटने पर लोग क्या-क्या सोचते हैं, साथ ही जानें कि इस संदर्भ में वास्तु शास्त्र क्या कहता है.
कांच का टूटना शुभ या अशुभ : जैसे-जैसे समाज एवं इंसान का विकास होता गया, तरह-तरह की मान्यताओं ने भी इंसान के दिलो-दिमाग पर घर जमाना शुरु कर दिया. ताज्जुब की बात है कि कुछ मान्यताओं को हमारे बुद्धिजीवियों की भी सहमति मिली. ये मान्यताएं एवं परंपराएं केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब फल-फूल रही हैं. ऐसी ही एक मान्यता है घर में कांच का टूटना (Glass break). कुछ लोग इसे परिवार के लिए अशुभ संकेत मानते हैं तो कुछ शुभ बताते हैं. आइये जानें कांच के टूटने पर लोग क्या-क्या सोचते हैं, साथ ही जानें कि इस संदर्भ में वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) क्या कहता है. कांच भी कई तरह के होते हैं. सबसे पहले हम आइना वाले कांच की बात करेंगे. आइना एक ऐसी वस्तु है, जिसे दिन में बार-बार देखा जाता है. विशेषकर लड़कियों एवं महिलाओं का ज्यादा समय आइना देखते हुए ही बीतता है. मान्यता है कि टूटा अथवा चिटखा हुआ आइना देखना अपशकुन होता है. टूटा हुआ आइना नहीं देखना चाहिए, ना ही घर में रखना चाहिए. इस बात को हमारे बुजुर्ग भी मानते हैं.
आइने अथवा कांच के टूटने से परिवार पर विपत्ति के बादल छा सकते हैं, अथवा किसी बुरे समाचार का सामना करना पड़ता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि खिड़की के दरवाजे या आलमारी का कांच टूट जाये, अथवा चटक जाये तो इसे शुभता का संकेत माना जाता है. ज्योतिषियों का भी कहना है कि घर में अगर कोई आइना या कांच टूट जाये तो समझ लीजिये शीघ्र ही कोई शुभ सूचना आने वाली है. अगर किसी तरह का धन नहीं आता है तो हो सकता है कि घर में चल रहे विवाद अथवा संबंधों में पनप रही खटास खत्म हो जाये. अगर घर में कोई किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त है तो वह क्रमशः अच्छा होने लगता है. कहने का आशय यह है कि आपको उसका प्रतिफल किसी न किसी रूप में अवश्य मिलता है. यह भी पढ़ें : Ratha Saptami 2021 Wishes & Images: रथ सप्तमी के ये आकर्षक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers भेजकर अपनों को दें बधाई
यहां एक बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि कांच के टूटने से उस मसले पर घर में हो-हल्ला अथवा चीख-पुकार नहीं मचानी चाहिए. बल्कि शांति के साथ उस जगह की सफाई कर देनी चाहिए. टूटे कांच के टुकड़ों को अच्छी तरह उठाकर कचरे में डालना चाहिए. याद रखें कि लक्ष्मी साफ-सुथरे घर में ही प्रवेश करती हैं. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कांच, लकड़ी के शो-पीस, आलमारी के दरवाजों आदि की निरंतर सफाई करते रहना चाहिए. घर में कोई बीमार है, और उसके लिए लाई दवा की बोतल गलती से गिरकर टूट जाये तो माना जाता है कि मरीज जल्दी ठीक हो जाता है. आइना के संदर्भ में एक मान्यता यह भी है कि बेडरुम में आइना ऐसी दिशा में नहीं लगाना चाहिए कि उठने पर सबसे पहले आइने में अपना अक्श दिखाई दे.
ऐसी स्थिति में आपके दिनचर्या पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है. कहा जाता है कि अगर पति सोकर उठे और उसे आइने में पत्नी का अक्श दिख जाये तो उनके बीच तलाक की संभावनाएं बढ जाती हैं. कांच की टूटी फूटी वस्तु घर में नहीं रखनी चाहिए. इसके साथ ही नुकीली आकृति अथवा धुंधला दिखने वाला या गंदा कांच भी घर पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में शांति गायब हो जाती है. कांच के साथ-साथ चीनी मिट्टी से बने प्याले, प्लेट इत्यादि चिटक जाये, या टूट जाये तो उसे तत्काल घर से बाहर फेंक देना चाहिए. चिटके अथवा चीरा लगे चीनी मिट्टी के प्याले में कुछ भी खाना या पीना नहीं चाहिए.