सपने में दिखे आग या पानी तो समझ लें आपके साथ कुछ होने वाला है, जानें क्या हो सकता है और क्या नहीं
कहावत मशहूर है कि आग और पानी जब तक नियंत्रण में हैं, तब तक सब ठीक है, वरना इनके विकराल रूप बहुत भयावह होते हैं. ऐसे में सपने में आग या पानीआपने देखा है तो आपके व्यक्तित्व आपकी एक्टिविटीज पर क्या और कितना असर पड़ेगा यह तो ज्योतिष ही बता सकते हैं.
कहावत मशहूर है कि आग और पानी जब तक नियंत्रण में हैं, तब तक सब ठीक है, वरना इनके विकराल रूप बहुत भयावह होते हैं. ऐसे में सपने में आग या पानी आपने देखा है तो आपके व्यक्तित्व आपकी एक्टिविटीज पर क्या और कितना असर पड़ेगा यह तो ज्योतिष ही बता सकते हैं. क्योंकि रात के समय देखे हुए सपनों के बारे में कहा जाता है कि कभी ये हमारे भविष्य में होनेवाली घटनाओं का सूचक बनते हैं तो कभी वर्तमान में चल रही मनोदशा का प्रतिबिंब. यह विडंबना ही है कि सपने हमारे जीवन की वह मनोदशा होते हैं, जिन पर हमारी कोई पकड़ नहीं होती. सपने में आग और पानी देखना किस बात की ओर इशारा करते हैं, इस संदर्भ में हमने ज्योतिषाचार्य श्री लक्ष्मीकांत जी से कुछ अहम जानकारी हासिल की. आइए जानें क्या कहते हैं वे...
आग
खुद को विकराल आग में फंसा पाने पर
पहले बात करते हैं अग्नि की. हमारा स्वप्न शास्त्र बताता है कि अगर आपने सपने में जलती हुई आग देखी है, और यह आग अनियंत्रित होकर फैलती जा रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह आग आपके मानसिक तनाव के अंत का प्रतीक भी हो सकता है. साथ ही आपके विदेश यात्रा की ओर भी इशारा करता है. अगर सपने में दिखे इस अग्निकाण्ड में आप फंस गए हैं और कोशिश करके भी अग्नि से खुद को बचा पाने में असमर्थ पा रहे हैं तो इसका यह अर्थ भी हो सकता है कि आपके शरीर में पित्त की तकलीफ बढ़ने की संभावना है, जिससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित होने की संभावना है. आप महज सामान्य चेकअप के बहाने अपना रुटीन चेकअप विशेषकर पित्त की जांच अवश्य करवा लें.
अपने ही घर में आग लगी देखते हैं
अगर सपने में अपना ही घर धू-धू करके जलता देखा है तो भी चिंता नही करें. क्योंकि इससे आप पर अथवा आपके परिवार पर किसी भी प्रकार का अनिष्ट होने की संभावना नहीं है. बल्कि यह तो इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपके घर में शीघ्र ही नया संतान आने के योग बन रहे हैं. और अगर आप कुंवारें हैं तो शीघ्र ही आपको मनपसंद जीवन साथी मिलने की प्रबल संभावना है.
दफ्तर या दुकान में आग लगी हो
अगर आप सपने में अपने दफ्तर, दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान को जलते हुए देख रहे हैं तो यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि शीघ्र ही अपने व्यवसाय में सफलता अथवा जॉब में प्रमोशन अथवा वेतन वृद्धि होने वाली है.
अगर आप स्वयं आग बुझा रहे हैं
सपने में आप खुद को आग बुझाते देख रहे हैं तो हो सकता है निकट भविष्य में आपके साथ किसी के रिश्तों में खटास अथवा बिगड़ाव हो. यह रिश्ता पारिवारिक भी हो सकता है और व्यवसायिक भी. ऐसे में आप सभी के साथ मधुर व्यवहार बनाकर रखें. इस तरह आप सभी के नजर में अच्छे बने रहेंगे.
पानी
बहते पानी का सपना
सपने में बहते पानी को देखना बहुत शुभ माना जाता है. यह बात इस बात का प्रतीक है कि वर्तमान में जो भी कार्य आप कर रहे हैं, वह शीघ्र ही पूरा होकर आपके लिए लाभकारी साबित होगा. इसके विपरीत सपने अगर आपने समुद्री तूफान अथवा बाढ़ का पानी देखा है तो कहा जाता है कि ऐसे सपने देखने वाले के लिए बहुत अच्छा नहीं होने वाला है.
समुद्र अथवा बारीश का पानी
सपने में झमाझम बारीश देखना बहुत शुभ होता है. हो सकता है कि शीघ्र ही आपके घर-परिवार में खुशियों की बारीश होगी अथवा नौकरी-व्यवसाय में जबरदस्त मुनाफा होने वाला है. वहीं अगर सपने में लहराता हुआ समुद्र देखते हैं तो आप ध्यान दें कि इन दिनों आप किस तरह का कार्य कर रहे हैं अथवा करने की योजना बना रहे हैं, उस पर ध्यान दीजिए, अगर आपसे अनजाने में किसी तरह की गलती हो रही है तो उसे सुधार लें, बड़े नुकसान से बच जाएंगे.
यह भी पढ़ें: स्वप्न शास्त्र: अगर आपको आते हैं ऐसे सपने तो समझ लीजिए कि आप रातों-रात बनने वाले हैं धनवान
स्वच्छ जल का सपना
अगर आप सपने में किसी भी रूप में स्वच्छ जल देखते हैं तो यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि आप अपने जीवन भर की मेहनत का फल शीघ्र ही प्राप्त करने वाले हैं. लेकिन इसके विपरीत अगर आपने सपने में गरम अथवा उबलता हुआ पानी देखा है तो यह आपके लिए किसी बड़ी परेशानी से दो चार होने का प्रतीक हो सकती है. इससे बचने का एक ही उपाय है कि आप कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करें, जोखिम तो किंचित भी नहीं ले.