Dead Relatives in Dreams: मृत संबंधी का सपने में आना! जानें इसके क्या संकेत हो सकते हैं?
dream (img: Pixabay)

श्राद्ध का पखवाड़ा चल रहा है. अधिकांश हिंदू घरों में मृत परिजनों की शांति और प्रसन्नता के लिए श्राद्ध कर्म चल रहे हैं. ऐसी स्थिति मृत परिजनों का सपने में आना स्वाभाविक है. लेकिन क्या यह किसी बात का भी संकेत हो सकता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. किसी मृत परिजन के बारे में उनके साथ आपके रिश्ते आपकी वर्तमान जीवन स्थिति तथा कुछ अनसुलझे मुद्दे हो सकते हैं. अपने सपनों पर ध्यान देने से आपको उससे निपटने में मदद मिल सकती है. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में...

सपने में माता-पिता को रोते हुए देखना

सपने में अगर आप अपने मृत माता-पिता को देखते हैं, तो यह आपके मन को प्रसन्न कर सकता है, लेकिन अगर रोते हुए दिखते हैं, तो इसका यह आशय हो सकता है कि कि वे किसी बात को लेकर दुखी हैं. इसका एक कारण यह हो सकता है कि आपने उनका विधिवत श्राद्ध नहीं किया है, इस श्राद्ध के पखवारे में उनके नाम से पंचबलि कर्म करवा दीजिये. इसके विपरीत अगर माता-पिता प्रसन्नचित्त हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि निकट भविष्य में आपको बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. यह भी पढ़ें : Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष के दूसरे दिन गंगा नदी में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, पितरों का किया तर्पण

सपने में दादा-दादी का दिखना

सपने में यदि मृत दादा-दादी दिखते हैं, तो इसका अर्थ यह हो सकता है कि आपके जीवन में चल रही परेशानियां कम होने वाली हैं. हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि सपने में दादा-दादी किस स्थिति में दिखते हैं. मसलन अगर वे आपके पैरों के पास खड़े दिखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में परेशानियां आने वाली हैं. अगर वे आपका सिर सहलाते दिखें तो इसका आशय यह कि वे आपसे संतुष्ट हैं, और वे आपको आशीर्वाद भी देना चाहते हैं, लेकिन अगर वे सपने से अचानक गायब हो जाएं तो इसका आशय है कि आपके जीवन में कुछ परेशानियां आने वाली हैं, जिनके लिए आपको तैयार रहना चाहिए.

सपने में मृत रिश्तेदार द्वारा प्रोत्साहित करनाः सपने में अगर कोई रिश्तेदार आपको किसी विषय पर प्रोत्साहित करता है, तो इसका आशय यह हो सकता है कि आप वर्तमान में अगर किसी चुनौती से जूझ रहे हैं, कोई दुविधा अथवा चिंता आपको परेशान कर रही है, तो मान सकते हैं, बड़ों का आशीर्वाद आपके पास है, आप निश्चित रूप से सफल होंगे.

सपने में मृत परिजन द्वारा आशीर्वाद देना

सपने में अगर आपका कोई मृत परिजन बहुत खुश दिखाई देता है, तो आपके लिए यह एक सकारात्मक संकेत हो सकता है. आपका आनेवाला समय बेहतर हो सकता है, कोई बड़ी खुशखबरी, परिवार, धन, अथवा प्रमोशन आदि के रूप में मिल सकती है. अगर वह मृत व्यक्ति आपको आशीर्वाद देते दिखे, तो यह भी शुभ संकेत हो सकता है. आपके किसी मकसद, योजना आदि के पूरे होने की शत-प्रतिशत संभावना है.

पूर्वज का खामोश अथवा दुखी दिखनाः

सपने में दिखने वाले मृत रिलेटिव अगर खामोश अथवा दुखी हैं, तो यह उनकी आपके प्रति किसी बात पर नाराजगी हो सकती है. कोशिश करके जानने की कोशिश करें कि अमुक मृत व्यक्ति को आपने कोई अधूरा आश्वासन तो नहीं दिया, या आप लंबे समय से उन्हें भूले हुए हैं. ऐसी स्थिति में आप किसी नदी किनारे अथवा पीपल के पेड़ के नीचे एक दीप जलाकर रखें, अथवा उनके नाम से किसी गरीब को वस्त्र दान कर सकते हैं.