World Youth Skills Day 2023: क्यों जरूरी है विश्व युवा कौशल दिवस? जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम!

यूनेस्को की पूर्व महानिदेशक इरीना बोकोवा ने इसे ‘जो कुछ दांव पर लगा है उसे उजागर करने का’ एक बड़ा अवसर बताया. पहली बार 15 जुलाई 2015 को दुनिया भर में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया, तभी से यह परंपरा जारी है.

विश्व युवा कौशल दिवस (Photo Credits: File Image)

World Youth Skills Day 2023: विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) एक संयुक्त राष्ट्र (यूएन) अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो युवा कौशल विकास में निवेश के महत्व को सेलिब्रेट करता है. इसका उद्देश्य ‘युवा कौशल विकास में निवेश के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना’ और युवाओं हेतु तकनीकी व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (TVET) की कमी की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकारों, नियोक्ताओं, उद्योगों, प्रशिक्षण प्रदाताओं और अन्य हितधारकों को प्रोत्साहित करना है. यूनेस्को की पूर्व महानिदेशक इरीना बोकोवा ने इसे ‘जो कुछ दांव पर लगा है उसे उजागर करने का’ एक बड़ा अवसर बताया. पहली बार 15 जुलाई 2015 को दुनिया भर में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया, तभी से यह परंपरा जारी है. आइये जानते हैं विश्व युवा कौशल दिवस से संबंधित रोचक और प्रेरक जानकारियां...

कब और कैसे हुई शुरुआत ?

साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया, यह प्रस्ताव श्रीलंका ने रखा था, जिसका उद्देश्य युवाओं को उचित प्रशिक्षण दिलाने तथा बेहतर रोजगार एवं उद्यमिता (Entrepreneurship) के लिए कौशल को देखना था. महासभा में वैश्विक स्तर पर युवा कौशल के महत्व को समझा गया. 18 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा का समर्थन प्राप्त हुआ. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने उसी समय एक प्रस्ताव पारित करते हुए 15 जून 2015 से विश्व युवा कौशल दिवस मनाने की घोषणा की. इसके साथ ही इस दिवस को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष एक नए थीम बनाने की भी घोषणा की गई.

क्यों जरूरी है विश्व युवा कौशल दिवस मनाना?

सरकारों, नियोक्ताओं, श्रमिक संगठनों एवं संबंधित हितधारकों के बीच अधिक से अधिक सहयोग के माध्यम से, रोजगार योग्य युवाओं के कौशल बढ़ाने में मदद की जा सकती है. युवा कौशल दिवस उसी संदर्भ में प्रचार-प्रसार करने से संबंधित है. किसी भी देश के विकास के लिए यह दिवस बहुत मायने रखता है. यह भी पढ़ें: National Fisherman's Day 2023: कब है राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस, क्या है सरकार की नीली क्रांति? जानें इसका इतिहास एवं उद्देश्य?

एक ऐसी दुनिया में जहां तकनीकी विकास नौकरियों की प्रकृति बदल रही है, कौशल शिक्षा एवं प्रशिक्षण युवाओं को उत्पादक रोजगार और योग्य कार्य ढूंढने में मदद कर सकते हैं. इस तरह गरीबी उन्मूलन और समावेशी आर्थिक विकास में बेहतर योगदान दिया जा सकता है. एक मजबूत और उत्पादक कार्यबल बनाने के लिए युवा कौशल विकास सबसे जरूरी है, जो बदले में सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को प्राप्त करने का मुख्य फार्मूला है. कौशल विकास युवाओं को उनकी पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सकता है.

विश्व युवा कौशल दिवस थीम

विश्व युवा कौशल दिवस को सफल बनाने हेतु संयुक्त राष्ट्र प्रत्येक वर्ष युवा कौशल दिवस के लिए एक नई थीम घोषित करता है. विश्व युवा कौशल दिवस का इस वर्ष (2023) की थीम है, ‘परिवर्तनकारी भविष्य के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षकों और युवाओं को कुशल बनाना.’ (Skilling teachers, trainers and youth for a transformative future). यह उस अत्यंत आवश्यक भूमिका पर प्रकाश डालता है जो शिक्षक, प्रशिक्षक और अन्य शिक्षक युवाओं को श्रम बाजार में स्थानांतरित होने और समाजों में सक्रियता से शामिल होने हेतु कौशल प्रदान करने में निभाते हैं. 2022 की थीम थी, ‘जीवन कार्य और सतत विकास के लिए सीखना’, जबकि 2021 में थीम थी, ‘कोविड महामारी के बाद युवा कौशल की पुनर्कल्पना थी.’

Share Now

\