World Teacher's Day 2021: क्यों मनाया जाता है विश्व शिक्षक दिवस? जानें इसका इतिहास, महत्व एवं कैसे करते हैं सेलीब्रेशन!

विश्व भर में योग्य एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आइये जानें इसका महत्व, इतिहास एवं कैसे करते हैं सेलीब्रेशन. शिक्षक जब बच्चों को उचित शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देते हैं, तभी बच्चे बड़े होकर समाज में अपनी पहचान बनाते हैं, जिससे देश गर्वान्वित होता है.

टीचर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

World Teacher's Day 2021: विश्व भर में योग्य एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आइये जानें इसका महत्व, इतिहास एवं कैसे करते हैं सेलीब्रेशन. शिक्षक जब बच्चों को उचित शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देते हैं, तभी बच्चे बड़े होकर समाज में अपनी पहचान बनाते हैं, जिससे देश गर्वान्वित होता है. प्रत्योत्तर में देश और समाज शिक्षक को सम्मानित कर उन्हें और बेहतर कार्य करने और शिक्षकों एवं छात्रों के बीच एक मधुर रिश्ता बनाने के लिए प्रेरित करता है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आज बात करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण, रोचक एवं प्रेरक बातें. यह भी पढ़े: Teacher’s Day 2021 HD Images: टीचर्स डे के इन आकर्षक GIFs, WhatsApp Stickers, Photo Wishes, Facebook Greetings, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

विश्व शिक्षक दिवस का महत्व

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के माध्यम से हम दुनिया भर के शिक्षकों के निस्वार्थ सेवा एवं समर्पण की सराहना एवं मूल्यांकन करते हुए उन्हें भरपूर सम्मान देने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही शिक्षा के दरम्यान शिक्षकों को होनेवाली मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर हम जताते हैं कि देश उनके साथ खड़ा है. विश्व भर में शिक्षकों की जिम्मेदारी, उनके अधिकार एवं आगे की पढ़ाई के लिए उनकी तैयारी को महत्व दिया जाता है.

विश्व शिक्षक दिवस का इतिहास:

दुनिया भर के शिक्षकों के कार्यों एवं समर्पण को समझते हुए साल 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एक संयुक्त मीटिंग हुई. इस मीटिंग में शिक्षकों के अधिकारों, दायित्वों, रोजगार एवं भविष्य की शिक्षा के साथ एक गाइडलाइन बनाने पर चर्चा हुई थी. लंबी जद्दोजहद के बाद संयुक्त राष्ट्र में विश्व शिक्षक दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की युनेस्को की सिफारिश पर साल 1994 में इसे पारित किया गया. गौरतलब है कि इस स्वीकृति पेपर पर 100 देशों के अधिकारियों ने हस्ताक्षर किया था. इस संस्तुति के बाद 5 अक्टूबर 1994 से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरु हुई. हांलाकि भारत समेत कुछ कुछ देश अपने तरीके से शिक्षक दिवस सेलीब्रेट करते हैं. भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

कैसे करते हैं सेलीब्रेशन?

विश्व शिक्षक दिवस युनेस्को और एजुकेशन इंटरनेशल (EI) के दिशा निर्देशन में सेलीब्रेट किया जाता है. यूनेस्को और एजुकेशनल तथा अन्य देशों के सहयोग से दुनिया भर में अलग-अलग मंचों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, ताकि समाज में शिक्षकों के महत्व एवं उनकी उपयोगिता के बारे में जनजागरण कर उन्हें यथोचित सम्मान दिलाया जा सके. इस दिन छात्र-छात्राएं अपने अध्यापकों की यादों को ताजा करते हुए जताते हैं कि अमुक अध्यापक का छात्र होने का उन्हें गर्व है, और वे आज जिस भी पोजीशन में हैं, उन्हीं की बदौलत हैं.

Share Now

\