World Hindi Day 2025 Messages: विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई! प्रियजनों संग शेयर करें ये शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और SMS
विश्व हिंदी दिवस पर इस भाषा के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और दुनिया के जिन देशों में भारत के दूतावास हैं, वहां भी इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और एसएमएस को भेजकर विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
World Hindi Day 2025 Messages in Hindi: इसमें कोई दो राय नहीं है कि दुनिया भर में इंग्लिश यानी अंग्रेजी भाषा का बोलबाला है, लेकिन भारत की राजभाषा हिंदी (Hindi) की बात ही कुछ निराली है और इस भाषा का अपना एक अलग महत्व है. भले ही ज्यादातर लोग अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते हैं, लेकिन हिंदी भाषियों की भी एक लंबी फेहरिस्त है, जो गर्व से अपनी बोलचाल की भाषा के तौर पर हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं. इस भाषा के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर करने के लिए हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) यानी वर्ल्ड हिंदी डे मनाया जाता है, यह दिवस हिंदी भाषा प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को हिंदी भाषा के महत्व से न सिर्फ रूबरू कराना है, बल्कि इसका प्रचार-प्रसार भी करना है. 10 जनवरी को जहां विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है तो वहीं हर साल 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाता है.
हिंदी एक ऐसी भाषा है, जिसे सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में भी काफी पसंद किया जाता है. विश्व हिंदी दिवस पर इस भाषा के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और दुनिया के जिन देशों में भारत के दूतावास हैं, वहां भी इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और एसएमएस को भेजकर विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
विश्व हिंदी दिवस के इतिहास की बात करें तो साल 2006 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस यानी वर्ल्ड हिंदी डे मनाने की घोषणा की थी और तब से लगातार इस दिवस को मनाया जा रहा है. हालांकि इस दिवस को औपचारिक तौर पर मनाए जाने की घोषणा किए जाने से पहले 10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें दुनिया के 30 देशों ने हिस्सा लिया था. इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना व इसे एक सशक्त भाषा के तौर पर स्थापित करना था.