World Health Day 2023 Wishes: विश्व स्वास्थ्य दिवस की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं, उससे जुड़ी सुविधाओं और देखभाल से जुड़े विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जबकि डब्ल्यूएचओ हेल्थ संबंघी मुद्दों पर नजर रखने और इससे जुड़ी समस्याओं के निवारण में मदद करने का कार्य करता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
World Health Day 2023 Wishes in Hindi: अच्छी सेहत (Health) ही इंसान का सबसे कीमती खजाना है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. यही वजह है कि दुनिया भर के लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस यानी वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने प्रमुख उद्देश्य विश्व भर के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के प्रति जागरूक करना, स्वास्थ्य संबंधी मामलों (Health Related Issue) से जुड़े सभी मिथकों को दूर करना और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार करना है. आपको बता दें कि इस इसी दिन साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) की स्थापना हुई थी, जबकि इसके दो साल बाद यानी साल 1950 में डब्ल्यूएचओ द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत की गई.
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं, उससे जुड़ी सुविधाओं और देखभाल से जुड़े विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जबकि डब्ल्यूएचओ हेल्थ संबंघी मुद्दों पर नजर रखने और इससे जुड़ी समस्याओं के निवारण में मदद करने का कार्य करता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जीवन है अनमोल,
समझें इसका महत्व,
करें बीमारियों से बचाव,
तो बेहतर हो आपका स्वास्थ्य.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
2- अपने जीवन में व्यायाम को दें स्थान,
स्वस्थ-निरोगी रहना है सबसे जरूरी काम.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
3- अच्छी सेहत है तो सब अच्छा है,
वरना संसार के सारे सुख बेकार हैं.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
4- आज इस दिवस पर आप अपने लिए कुछ संकल्प लें,
जिससे जीवन भर आप स्वस्थ और मस्त रहें.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
5- हम सब मिलकर चलो ये अलख जगाएं,
विश्व स्वास्थ्य दिवस के जरिए लोगों में,
स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता लाएं.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी डब्ल्यूएचओ ने इस दिवस के लिए एक खास थीम निर्धारित किया है. इस साल हेल्थ फॉर आल थीम के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाया जा रहा है. इस दिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों, स्वास्थ्य संगठनों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं और एनजीओ द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.