World Health Day 2021 Messages in Hindi: हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ (World Health Day) डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. दरअसल, साल 1948 में इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) की स्थापना की गई थी, जबकि इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी. विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में एक समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के प्रति जागरूकता फैलाना, स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़े सभी मिथकों को दूर करना और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विचार करना है. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र का हिस्सा है और इसका प्रमुख कार्य विश्व में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और उसके निवारण में मदद करना है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस को वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों से लोगों को अवगत कराना है. दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य को समर्पित इस दिन की लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. आप भी इस खास मौके पर इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपनों को वर्ल्ड हेल्थ डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अच्छे स्वास्थ्य के बिना,
संसार के सब सुख व्यर्थ हैं.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
2- जो रखते हैं स्वास्थ्य का ख्याल,
वे कभी नहीं होते हैं परेशान.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
3- सबसे पहले रखो अपने शरीर का ध्यान,
फिर करो और सारे काम...
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
4- जीवन है बहुत अनमोल,
जिसमे स्वास्थ्य का है सबसे बड़ा रोल.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
5- योग और व्यायाम अपनाओ,
खुद को स्वस्थ-निरोगी बनाओ.
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात पर चर्चा करते हैं कि कैसे इस क्षेत्र को अधिक विकसित किया जा सकता है. इस दिन तमाम स्वास्थ्य संगठन, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं व एनजीओ द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन विशेष हेल्थ कैंप लगाए जाते हैं. लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.