World Blood Donor Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस? रक्तदान नहीं कर सकते तो ये कार्य करें!

हर साल 14 जून को दुनिया भर विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. रक्तदान कर रक्तदाता किसी की जान तो बचा सकता है, साथ ही दूसरों को भी रक्तदान जैसा पुनीत कार्य के लिए प्रेरित कर सकता है, आपका कुछ बूंद रक्त किसी को नया जीवन दे सकता है...

विश्व रक्तदाता दिवस 2023 (Photo: File Image)

World Blood Donor Day 2023: हर साल 14 जून को दुनिया भर विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. रक्तदान कर रक्तदाता किसी की जान तो बचा सकता है, साथ ही दूसरों को भी रक्तदान जैसा पुनीत कार्य के लिए प्रेरित कर सकता है, आपका कुछ बूंद रक्त किसी को नया जीवन दे सकता है. एक बीमार व्यक्ति को रक्तदान कर हम उसके इलाज को आसान करते हैं, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. रक्त के महत्व को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन 14 जून को रक्तदाताओं को समर्पित करते हुए एक अवसर देता है कि वह किसी को एक नया जीवन देने का माध्यम बने. आइये जानते हैं इस संदर्भ में कुछ आवश्यक जानकारियां...

कब और क्यों शुरू हुआ विश्व रक्तदाता दिवस?

साल 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार विश्व रक्तदाता दिवस शुरू करने का निर्णय लिया गया था. 58वीं विश्व स्वास्थ्य की मीटिंग के दरम्यान रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु रक्तदाता दिवस के रूप में अनुमोदित किया गया, और प्रत्येक वर्ष 14 जून 2014 को डब्ल्यूएचओ ने विश्व रक्तदाता के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. तभी से यह सिलसिला जारी है. वस्तुतः 14 जून की तारीख ऑस्ट्रियाई अमेरिकी इम्यूनोलॉजिस्ट एवं पैथोलॉजिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए चुना गया था, क्योंकि 1930 में एबीओ रक्त ग्रुप सिस्टम और आधुनिक रक्त-आदान (Blood Transfusion) के विकास और खोज के निमित्त नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व

विश्व रक्तदाता दिवस की स्थापना दुनिया भर के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक छत के नीचे लाने का प्रयास है, जिसका उद्देश्य विभिन्न खतरनाक बीमारियों से प्रभावित मरीजों को नया जीवन देने समान है. गौरतलब है कि इस दिन हर देश के पुरुष, महिलाएं एवं स्वयंसेवक जरूरतमंदों को रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं. अगर आप भी जरूरतमंदों को अपना रक्त दान करना चाहते हैं और व्यस्तता के कारण रक्त आधान एवं प्लाज्मा दान करने के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं, तो आपको चाहिए कि आप साल में मात्र 1 दिन 14 जून को अपने निकटतम रक्तदान शिविर अथवा ब्लड बैंक में अपना रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं.

कैसे मनाएं विश्व रक्तदाता दिवस?

रक्तदान करेः यदि आप रक्तदान करने योग्य हैं, तो आपको अपने कीमती समय से एक घंटा निकालना होगा. रक्तदान शिविर में आपकी जांच की जाएगी, कि आपका स्वास्थ्य रक्तदान करने योग्य है या नहीं. योग्य प्रमाणित होने के बाद मात्र दस मिनट में रक्तदान की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. इसके पश्चात आपको कुछ पौष्टिक स्नैक्स दिये जाते हैं, ताकि शेष समय आप अपनी दिनचर्या पूरी कर सकें.

दूसरों को प्रोत्साहित करेः अगर आप रक्तदान की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाते हैं तो आपको इस मिशन का हिस्सा बनने के लिए अपने मित्रों, सहकर्मियों एवं परिजनों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें, उन्हें बताएं कि रक्तदान कितना महत्वपूर्ण और पुनीत कार्य है, क्योंकि बहुत से लोग इस संदर्भ में गलत मिथ्या के शिकार होने से रक्तदान प्रक्रिया से दूर रहते हैं. आप इस कार्य को करके रक्तदान जैसी संतुष्टि महसूस कर सकते हैं.

रक्तदान शिविरों से जुड़ें

आप ऑनलाइन चेक करें कि आपके क्षेत्र में विश्व रक्तदाता दिवस मनाने के लिए रक्तदान का शिविर तो नहीं लगा है. क्योंकि बहुत से रक्तदान केंद्र, अस्पतालों में स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान को मनोरंजक बनाने के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों (लघु नाटिका, कठपुतली, डिबेट्स एवं भाषण आदि) का आयोजन करते हैं. आप इसमें स्वछंद रूप से शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का माध्यम बनें. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे.

Share Now

\