Women's Day 2020 Wishes: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Shayaris, Quotes, Facebook Greetings, SMS, GIF Images और Wallpapers के जरिए महिलाओं को दें शुभकामनाएं
एक नारी की मौजूदगी के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है, इसलिए उनके प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर आप भी अपने जीवन की सभी खास महिलाओं को प्यार और सम्मान दें. इसके साथ ही इन शानदार वॉट्सऐप मैसेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, शायरी और वॉलपेपर्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर उन्हें शुभकामनाएं भी दें.
International Women's Day 2020 Wishes: 8 मार्च 2020 यानी रविवार को पूरी दुनिया में महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day Celebration) के अवसर पर महिलाओं (Women) को सम्मान देने, उन्हें समाज में समानता का अधिकार दिलाने के साथ-साथ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महिलाएं मां, बहन, बेटी, पत्नी, बहू, प्रेमिका, दोस्त, सहपाठी जैसे कई किरदार निभाती है. महिलाओं के तमाम किरदारों से मिलकर हमारी जिंदगी पूरी होती है. नारी को भले ही हम अबला समझते आए हों, लेकिन सच तो यह है कि उनकी तरह साहसी, सर्वस्व न्योछावर करने और बलिदान देने की शक्ति किसी के पास नहीं है. वह एक नारी ही है जो घर-परिवार और समाज में अपने सभी किरदारों को निभाते हुए जीवन में कई संघर्षों और चुनौतियों का सामना करती है.
एक नारी की मौजूदगी के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है, इसलिए उनके प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर आप भी अपने जीवन की सभी खास महिलाओं को प्यार और सम्मान दें. इसके साथ ही इन शानदार वॉट्सऐप मैसेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, शायरी और वॉलपेपर्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर उन्हें शुभकामनाएं भी दें.
1- नारी सीता, नारी काली,
नारी ही प्रेम करने वाली,
नारी कोमल, नारी कठोर,
नारी बिन नर का कहां छोर.
महिला दिवस की शुभकामनाएं
2- क्यों त्याग करे नारी केवल,
क्यों नर दिखलाए झूठा बल,
नारी जो जिद पर आ जाए,
अबला से चंडी बन जाए,
उस पर न करो कोई अत्याचार,
तभी सुखी रहेगा घर-परिवार.
महिला दिवस की शुभकामनाएं
3- औरत संसार की किस्मत है,
फिर भी किस्मत की मारी है,
औरत आज भी जिंदा जलती है,
फिर भी कहलाती कुर्बानी है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं
4- औरत कभी खिलौना नहीं होती है,
परमात्मा के बाद वो पूजनीय व्यक्ति है,
वो नारी ही है जो मौत की गोद में जाकर,
एक नई जिंदगी को जन्म देती है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Women's Day 2020 Wishes in Advance: इन प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers के जरिए अपने जीवन की खास महिलाओं को कहें हैप्पी वुमन्स डे इन एडवांस
5- आंचल में ममता लिए हुए,
नैनों से आंसू पिए हुए,
सौंप दे जो पूरा जीवन,
फिर क्यों आहत हो उसका मन.
महिला दिवस की शुभकामनाएं
6- बेटी-बहू तो कभी मां बनकर,
सबके ही सुख-दुख को सहकर,
अपने सारे फर्ज निभाती है,
तभी तो वो नारी कहलाती है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि हर साल महिलाओं के सम्मान में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर काफी तैयारियां की जाती हैं. दुनिया भर में इस दिन नारी शक्ति को सम्मान दिया जाता है. इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद यह घोषणा की है कि महिला दिवस के इस खास अवसर पर वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करेंगे, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिली है. आप भी उन महिलाओं को सम्मान और शुभकामनाएं जरूर दें, जिनसे आपके जीवन में प्रेरणा मिली है.