Vijay Diwas 2022 Messages: विजय दिवस क हार्दिक बधाई! शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और HD Images

16 दिसंबर 1971 के दिन भारतीय सेना के सामने घुटने टेकते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल नियाजी ने 93,000 सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया था. पाकिस्तान को युद्ध में मात देने के साथ-साथ भारत की वजह से पूर्वी पाकिस्तान आजाद हुआ और बांग्लादेश का नए राष्ट्र के रूप में निर्माण हुआ. ऐसे में विजय दिवस पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए बधाई दे सकते हैं.

विजय दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

Vijay Diwas 2022 Messages in Hindi: सन 1971 में पाकिस्तान (Pakistan) पर निर्णायक जीत का जश्न मनाने के लिए हर साल 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. भारत-पाक युद्ध (India-Pakistan War) के परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. बताया जाता है कि आजादी के बाद से ही पाकिस्तान बांग्लादेश पर दबाव और तानाशाही करते आ रहा था. ऐसे में पड़ोसी देश के साथ हो रहे इन अत्याचारों को रोकने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश यानी पूर्वी पाकिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम में पूरा समर्थन देने का वादा किया. प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद भारत ने अपनी सेनाओं को आदेश दिया कि वे पाकिस्तानी सेनाओं को बांग्लादेश से खदेड़ दें, जिसके बाद 1971 में भारत-पाक के बीच बड़ा युद्ध हुआ, जिसमें भारत की जीत हुई.

16 दिसंबर 1971 के दिन भारतीय सेना के सामने घुटने टेकते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल नियाजी ने 93,000 सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया था. पाकिस्तान को युद्ध में मात देने के साथ-साथ भारत की वजह से पूर्वी पाकिस्तान आजाद हुआ और बांग्लादेश का नए राष्ट्र के रूप में निर्माण हुआ. ऐसे में विजय दिवस पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए बधाई दे सकते हैं.

1- आओ झुककर सलाम करें उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब हैं वो जिनका,

खून देश के काम आता है...

विजय दिवस की हार्दिक बधाई

विजय दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

2- देशभक्तों के बलिदान से,

स्वतंत्र हुए हैं हम,

कोई पूछे कौन हो,

तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम.

विजय दिवस की हार्दिक बधाई

विजय दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

3- मिटा दिया है वजूद उनका,

जो भी इनसे भिड़ा है,

देश की रक्षा का संकल्प लिए,

जो जवान सरहद पर खड़ा है.

विजय दिवस की हार्दिक बधाई

विजय दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Vijay Diwas 2022 Wishes: विजय दिवस की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

4- कभी सनम को छोड़ के देख लेना,

कभी शहीदों को याद करके देख लेना,

कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,

देश से कभी इश्क करके देख लेना.

विजय दिवस की हार्दिक बधाई

विजय दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

5- दुनिया में वही देश सबसे,

ज्यादा मजबूत होता है,

जिसके नागरिक अपने देश,

से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.

विजय दिवस की हार्दिक बधाई

विजय दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

बताया जाता है कि सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में करीब 8 हजार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी, जबकि करीब 2,908 भारतीय सैनिक अपने शौर्य का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. इस युद्ध में शहीद हुए जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विजय दिवस मनाया जाता है. वहीं बांग्लादेश में विजय दिवस को बिजोय दिबोस या बांग्लादेश मुक्ति दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

Share Now

\