Valentine’s Day 2024 Messages: हैप्पी वैलेंटाइन डे! इन रोमांटिक WhatsApp Wishes, Shayaris, Facebook Greetings के जरिए करें अपने प्यार का इजहार
रोम के पादरी संत वैलेंटाइन ने दुनिया भर में प्यार का संदेश दिया, इसलिए उनकी याद में 14 फरवरी को वैलंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले और शादीशुदा कपल्स एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने और प्यार जाहिर करने के लिए तोहफों और सरप्राइज की मदद लेते हैं. इसके साथ ही आप हैप्पी वैलेंटाइन डे के इन रोमांटिक मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
Valentine’s Day 2024 Messages in Hindi: जो लोग किसी से प्यार करते हैं, उनके लिए 14 फरवरी का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है, क्योंकि इस दिन का इंतजार प्रेमी जोड़ों को बड़ी ही बेसब्री से रहता है. हालांकि प्यार का इजहार करने के लिए कोई दिन, सप्ताह या महीना नहीं होता है, अपने दिल का हाल तो कभी भी बयां किया जा सकता है, लेकिन प्यार का इजहार करना हर किसी के लिए इतना आसान भी नहीं होता है, इसलिए हर साल 14 फरवरी को प्यार का महापर्व वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्यार के इस महापर्व से ठीक एक हफ्ते पहले ही वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) शुरु हो जाता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक रोज डे (Rose Day), प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे मनाए जाने के बाद वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है. यह दिन रोम के पादरी संत वैलेंटाइन (Sant Valentine) को समर्पित है, जो 270 ईस्वी में प्रेम को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में प्यार के संदेश बांटते थे. हालांकि इस दौरान रोम के राजा क्लाउडियस प्रेम संबंधों के विरोध में थे और उन्होंने रोम के सैनिकों की शादी व सगाई पर प्रतिबंध लगा दिया था.
रोम के पादरी संत वैलेंटाइन ने दुनिया भर में प्यार का संदेश दिया, इसलिए उनकी याद में 14 फरवरी को वैलंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले और शादीशुदा कपल्स एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने और प्यार जाहिर करने के लिए तोहफों और सरप्राइज की मदद लेते हैं. इसके साथ ही आप हैप्पी वैलेंटाइन डे के इन रोमांटिक मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
1- तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे,
लो गिन लो बारिश की सारी बूंदें,
फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की,
तुमको उलझा कर कुछ सवालों में,
तुम्हें जी भर के देख लिया…
तुम्हारी मोहब्बत को पाकर,
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया...
हैप्पी वैलेंटाइन डे
2- मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए...
हैप्पी वैलेंटाइन डे
3- कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
4- दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था...
हैप्पी वैलेंटाइन डे
5- तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है,
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है,
हर शख्स मेरी जिंदगी छू कर गया,
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
बताया जाता है कि संत वैलेंटाइन ने राजा क्लाउडियस द्वारा शादी और सगाई पर प्रतिबंध लगाने वाले फैसले के खिलाफ जाकर कई शादियां करवाईं. इस बगावत के चलते उन्हें 14 फरवरी के दिन फांसी पर चढ़ा दिया गया. इस दिन भले ही वैलेंटाइन को फांसी दे दी गई, लेकिन प्यार करने वालों के बीच वो हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए. इसलिए उनकी याद में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. कहा जाता है कि पहला वैलेंटाइन डे 496 ईस्वी में मनाया गया था, जिसकी शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी.