Valentine’s Day 2022 Wishes: वैलेंटाइन डे पर करें प्यार का इजहार, इन हिंदी WhatsApp Messages, GIF Images, Greetings, Quotes की लें मदद
वैलेंटाइन डे 2022 (Photo Credits: File Image)

Valentine’s Day 2022 Wishes in Hindi: फरवरी का महीना (February Month) प्यार करने वाले कपल्स के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस महीने 7 फरवरी से 14 फरवरी तक पूरे एक सप्ताह तक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है. 14 फरवरी को दुनिया भर में प्यार का सबसे बड़ा पर्व वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है, जिसे लेकर युवा जोड़ों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिलता है. खासकर, पहली बार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट (Valentine’s Day Celebration) करने वालों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. वैलेंटाइन वीक के दौरान रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे मनाने के बाद आखिर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन हर कोई अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट्स और सरप्राइज का सहारा लेता है. इसके साथ ही रोमांटिक मैसेजेस के जरिए लोग अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं.

वैलेंटाइन डे से पहले ही कपल्स इंटरनेट पर प्यार भरे शुभकामना संदेशों, शायरी और रोमांटिक फोटोज की तलाश में जुट जाते हैं. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार भरे रोमांटिक विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, ग्रीटिंग्स और कोट्स जिन्हें शेयर करके आप अपने प्यार का इजहार अपने पार्टनर से कर सकते हैं.

1- तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है,

तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है,

हर शख्स मेरी जिंदगी छू कर गया,

मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है.

हैप्पी वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे 2022 (Photo Credits: File Image)

2- तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे,

लो गिन लो बारिश की सारी बूंदें,

फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की,

तुमको उलझा कर कुछ सवालों में,

तुम्हें जी भर के देख लिया…

तुम्हारी मोहब्बत को पाकर,

मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया...

हैप्पी वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे 2022 (Photo Credits: File Image)

3- कागज भी हमारे पास है,

कलम भी हमारे पास है,

लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,

ये दिल तो आपके पास है.

हैप्पी वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे 2022 (Photo Credits: File Image)

4- दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,

है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,

मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था...

हैप्पी वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे 2022 (Photo Credits: File Image)

5- मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,

तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,

जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,

मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए...

हैप्पी वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे 2022 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, इन शुभकामना संदेशों के अलावा आप सोशल मीडिया के इस दौर में वॉट्सऐप के जरिए भी रोमांटिक लव स्टिकर्स भेजकर बिना कुछ कहे अपने पार्टनर से अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं. प्यार के इस त्योहार के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर वैलेंटाइन डे स्टिकर्स सर्च कर सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं, फिर वैलेंटाइन डे पर उसे अपने पार्टनर या प्यार के साथ शेयर करके खास अंदाज में उन्हें वैलेंटाइन डे विश कर सकते हैं.