हैप्पी तुलसी विवाह! इन हिंदी Messages, Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings के जरिए दें बधाई
देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और इसके अगले दिन इनके शालिग्राम स्वरूप से माता तुलसी का विवाह कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी विवाह करवाने से दांपत्य जीव में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं, परिवार में सौभाग्य और खुशहाली आती है, तथी घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इस साल 2 नवंबर 2025 को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जा रहा है.