Tulsi Vivah 2019 Wishes & Messages: अपने प्रियजनों को दें तुलसी विवाह की शुभकामाएं, भेजें ये शानदार WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images और एचडी वॉलपेपर्स

तुलसी विवाह के दिन घर-आंगन में लगाई गई तुलसी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. इनका सोलह श्रृंगार किया जाता है. विवाह के लिए तुलसी के पौधे के चारों ओर गन्ने का मंडप तैयार किया जाता है, फिर उनके बगल में भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप को स्थापित किया जाता है और उनका फूलों से श्रृंगार किया जाता है. इसके बाद किसी पंडित से तुलसी-शालिग्राम का विधिवत विवाह संपन्न कराया जाता है.

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

Tulsi Vivah 2019 Wishes & Messages In Hindi: हिंदू धर्म में अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा (Basil Plant) होता है, जिसकी नियमित रूप से पूजा की जाती है. तुलसी (Tulsi) का पौधा न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसमें मौजूद औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल औषधि के रुप में किया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी पूजनीय होने के साथ-साथ विष्णु प्रिया भी है, इसलिए कहा जाता है कि बिना तुलसी दल के भगवान विष्णु (Lord Vishnu) न तो भोग स्वीकार करते हैं और न ही उनकी पूजा संपन्न होती है. विष्णु प्रिया होने के कारण हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) या उसके अगले दिन तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) कराया जाता है. तुलसी जी का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम (Shaligram) स्वरुप से संपन्न कराया जाता है.

हिंदू धर्म में जिस तरह से विवाह के संस्कार निभाए जाते हैं, उसी तरह के संस्कार तुलसी-शालिग्राम विवाह के दौरान भी निभाए जाते हैं. तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस (Tulsi Vivah Wishes & Messages) को वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भेजकर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- तुलसी के पत्ते है प्यारे प्यारे,

भगाती यह रोग बहुत सारे.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं! यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2019 Wishes & Messages: तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

2- आपको और आपके परिवार को

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

3- मंडप सजा है, अब तुलसी विवाह रचाएंगे,

आप भी होना शामिल, हम सब मिलकर

तुलसी का विवाह कराएंगे.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

4- हर घर के आंगन में तुलसी,

तुलसी बड़ी महान है,

जिस घर में मां तुलसी रहती,

वो घर स्वर्ग समाँन है.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं! यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2019 Wishes: तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

5- सबसे सुंदर नज़ारा होगा

जब तुलसी संग शालिग्राम विराजेगा,

छाएगी चारों तरफ खुशियां,

वो मौसम बड़ा धूमधाम होगा

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि तुलसी विवाह के दिन घर-आंगन में लगाई गई तुलसी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. उनका सोलह श्रृंगार किया जाता है. विवाह के लिए तुलसी के पौधे के चारों ओर गन्ने का मंडप तैयार किया जाता है, फिर तुलसी के बगल में भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप को स्थापित किया जाता है और उनका फूलों से श्रृंगार किया जाता है. इसके बाद किसी पंडित से तुलसी-शालिग्राम का विधिवत विवाह संपन्न कराया जाता है.

Share Now

\