Thrissur Pooram 2021 Messages: त्रिशूर पूरम (Thrissur Pooram) केरल में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है. हालांकि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि त्रिशूर (Thrissur) केरल (Kerala) की सांस्कृतिक राजधानी है. पूरम को 27 नक्षत्रों में से एक माना जाता है. यह पर्व मलयाली समुदाय (Malayali community) और हिंदू केरलवासियों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है. त्रिशूर पूरम का वार्षिक उत्सव केरल के त्रिशूर में वडक्कुनाथन (भगवान शिव) मंदिर में मनाया जाता है. त्रिशूर पूरम का त्योहार पूरम के दिन मनाया जाता है, जिस दिन चंद्रमा पूरम तारे के साथ उदित होता है. मलयालम कैलेंडर के मेडम महीने में इस त्योहार को मनाया जाता है और यह तिथि आज (23 अप्रैल 2021) है.
केरल के मुख्य सामाजिक और धार्मिक उत्सव त्रिशूर पूरम को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास अवसर पर मलयाली समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर त्रिशूर पूरम के इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेसेज को भेजकर अपनों को मलयाली पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- त्रिशूर पूरम 2021
2- त्रिशूर पूरम 2021
3- त्रिशूर पूरम 2021
4- त्रिशूर पूरम 2021
5- त्रिशूर पूरम 2021
बताया जाता है कि त्रिशूर पूरम की शुरुआत पूर्व कोच्चि राज्य के महाराज सकथान थामपुरन ने की थी. इस भव्य रंगीन मंदिर महोत्सव को नगर के एक प्राचीन वडक्कुमनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाता है. इस उत्सव में त्रिसूर के त्रिरूवामबाड़ी कृष्ण मंदिर, पारामेकावु देवी मंदिर, वड़ाकुंठा मंदिर के साथ-साथ आसपास के सात मंदिर हिस्सा लेते हैं. आभूषणों से सुसज्जित हाथियों का प्रदर्शन इस उत्सव के आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है.