Thanksgiving 2020: साल 1621 में पहली बार मनाया गया था थैंक्सगिविंग समारोह, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें और ऐतिहासिक घटनाएं
थैंक्सगिविंग 2020 (Photo Credits: File Image)

Thanksgiving 2020: थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) एक नेशनल हॉलिडे (National Holiday) है, जिसे दुनिया के विभिन्न देशों में लोग हर्षोल्लास से मनाते हैं. अपने जीवन की खुशहाली और सभी प्रकार की अच्छाई के लिए भगवान को धन्यवाद देने के लिए थैंक्सगिविंग मनाया जाता है. इस उत्सव को नवंबर महीने के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है. इस साल थैंक्सगिविंग 26 नवंबर (गुरुवार) को मनाया जाएगा. अमेरिका (Americans) में लोग इस दिन परिवार के सदस्यों के साथ दावत के लिए इकट्ठा होते हैं. टर्की (Turkey) इस दिवस को सेलिब्रेट करने का प्रमुख व्यंजन है और लोग इसे काफी पसंद करते हैं. थैंक्सगिविंग मनाने की परंपरा सालों से चली आ रही है और पहली बार साल 1621 थैंक्सगिविंग मनाया गया था.

थैंक्सगिविंग संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, ग्रेनेडा, सेंट लूसिया, लाइबेरिया और उप-राष्ट्रीय संस्थाओं लिडेन, नॉरफॉक द्वीप व संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न तिथियों पर मनाया जाता है. थैंक्सगिविंग का मूल रूप से धार्मिक महत्व हो सकता है, लेकिन यह एक धर्मनिरपेक्ष अवकाश है. चलिए जानते हैं थैंक्सगिविंग से जुड़ी रोचक बातें और इस दिवस से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं.

थैंक्सगिविंग से जुड़ी रोचक बातें व ऐतिहासिक घटनाएं

  • पहला थैंक्सगिविंग साल 1621 में 50 तीर्थयात्रियों, 90 वैंपनोग भारतीयों (Wampanoag Indians) के साथ मनाया गया था. यह तीन दिनों तक चला और इतिहासकारों का मानना है कि इस समारोह में केवल पांच महिलाएं मौजूद थीं.
  • पहले थैंक्सगिविंग का मेनू टर्की नहीं था, क्योंकि इसकी जगह पर मेनू में बतख, ओएस्टर, लॉबस्टर, मछली, कद्दब और क्रैनबेरी परोसे गए थे.
  • अब्राह्म लिंकन ने 3 अक्टूबर 1863 के दिन थैंक्सगिविंग को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया.
  • 'मैरी हैड ए लिटिल लैम्ब' लिखने वाली सारा जोसेफ हेल ने थैंक्सगिविंग को राष्ट्रीय अवकाश बनाने के लिए 17 साल तक लिंकन को पत्र लिखा.
  • जॉन एफ कैनेडी ने सबसे पहले थैंक्सगिविंग टर्की को जाने दिया, उसके बाद रिचर्ड निक्सन ने एक पालतू चिड़ियाघर में अपने टर्की को भेजा. जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं, जिन्होंने 1989 में टर्की क्षमा परंपरा को औपचारिक रूप दिया था.
  • थैंक्सगिविंग पर खपत कैलोरी की औसत संख्या 4,500 है.
  • साल 1876 में थैंक्सगिविंग पर फुटबॉल की परंपरा येल और प्रिंसटन के बीच एक खेल के साथ शुरू हुई. पहला NFL गेम 1920 में थैंक्सगिविंग पर खेला गया था.

गौरतलब है कि थैंक्सगिविंग पर दुनिया के अन्य देशों में रहने वाले अमेरिकी अपनी मातृभूमि की यात्रा करते हैं. इस अवसर पर लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं और फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं. हर कोई इस उत्सव को एक हैप्पी थैंक्सगिविंग के रूप में मनाने का प्रयास करता है.