Telangana Formation Day 2024 Wishes: तेलंगाना स्थापना दिवस की इन WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

2 जून 2014 को तेलंगाना का गठन भारत के 29वें राज्य के रूप में हुआ, जिसके बाद यहां स्वशासन और विकास की आकांक्षाओं के एक नए युग की शुरुआत हुई, जिसका जश्न राज्य भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

तेलंगाना स्थापना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

Telangana Formation Day 2024 Wishes in Hindi: साल 2014 में तेलंगाना राज्य (Telangana  State) का गठन हुआ था, इसलिए हर साल 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस (Telangana Formation Day) मनाया जाता है. इस दिन राज्य सरकार द्वारा राज्य की उपलब्धियों, इतिहास, संस्कृति, परंपराओं, आकांक्षाओं और इसकी अनूठी पहचान से हर किसी को रूबरू कराया जाता है. इस राज्य में सातवाहन, काकतीय, चालुक्य और कुतुबशाही जैसे विभिन्न राजवंशों ने प्रभावशाली वास्तुकला, कला और साहित्य के जरिए अपनी छाप छोड़ी. कुतुबशाही ने गोलकुंडा सल्तनत की स्थापना की और सन 1592 में हैदराबाद को अपनी राजधानी बनाया. इसके बाद सन 1724 में मगुल सम्राट ने आसफ जाह वंश को अर्ध-स्वायत्त का दर्जा दिया, जिसके चलते हैदराबाद राज्य का गठन हुआ.

2 जून 2014 को तेलंगाना का गठन भारत के 29वें राज्य के रूप में हुआ, जिसके बाद यहां स्वशासन और विकास की आकांक्षाओं के एक नए युग की शुरुआत हुई, जिसका जश्न राज्य भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ​तेलंगाना स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

तेलंगाना स्थापना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- हैप्पी तेलंगाना फॉर्मेशन डे

तेलंगाना स्थापना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- तेलंगाना स्थापना दिवस 2024

तेलंगाना स्थापना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी तेलंगाना डे

तेलंगाना स्थापना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- तेलंगाना स्थापना दिवस की बधाई

तेलंगाना स्थापना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि सन 1950 और 1960 के दशक में भारत में क्षेत्रीय भावनाएं बढ़ी, जिसके कारण भाषा के आधार पर राज्यों का फिर से गठन किया गया. इसके बाद तेलंगाना आंदोलन ने जोर पकड़ लिया, जिसमें हैदराबाद राज्य के तेलुगु भाषी लोगों ने भाषा के आधार पर अपने लिए एक अलग राज्य की मांग की. अलग राज्य की मांग को लेकर चले लंबे आंदोलन के बाद सन 2014 में दशकों की राजनीतिक बातचीत और विरोध के बाद, आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया, जिसने आधिकारिक तौर पर तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर दिया.

Share Now

\