Teddy Day 2022 Messages in Hindi: साल के सबसे रोमांटिक हफ्ते की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के साथ इस सप्ताह का समापन होता है. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने किसी खास या फिर अपने पार्टनर को प्यार की निशानी के तौर पर टेडी गिफ्ट करते हैं. एक प्यारा सा टेडी देकर लोग इस दिन अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं. दरअसल, टेडी अधिकांश लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं, ऐसे में लड़की का दिल जीतने और उसके सामने अपनी प्यार भरी भावनाओं का इजहार करने के लिए लड़के टेडी डे पर टेडी गिफ्ट करते हैं. कपल्स के अलावा लोग अपने बेस्ट फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को भी टेडी देकर उनके लिए अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं.
फरवरी महीने के पहले हफ्ते के आखिरी दिन यानी 7 तारीख से प्यार की परीक्षा शुरु हो जाती है और समापन 14 फरवरी को होता है. ऐसे में टेडी डे पर अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करने के अलावा आप इन शानदार और प्यार भरे हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स व जीआईएफ इमेजेस के जरिए हैप्पी टेडी डे विश कर सकते हैं.
1- टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ.
हैप्पी टेडी डे
2- तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है.
हैप्पी टेडी डे
3- टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने प्यार को टेडी,
इस दिन का मौका ही अनोखा है.
हैप्पी टेडी डे
4- उसने ख्वाहिश की रोने की,
तो देखो बरसात आ गई,
हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मानाने की,
लो टेडी डे की ही यह खास रात आ गई.
हैप्पी टेडी डे
5- जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं.
हैप्पी टेडी डे
बताया जाता है कि 14 नवंबर 1902 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट अपने सहायक होल्ट कोलीर के साथ मिसिसिपी के एक जंगल में शिकार करने के लिए गए थे. जंगल में कोलीर ने एक काले रंग के घायल भालू को पकड़ लिया, जिसे देखकर राष्ट्रपति का दिल पिघल गया और उन्होंने अपने सहयोगी को जानवर की हत्या करने से रोक दिया. 16 नवंबर को इस घटना पर आधारिक एक तस्वीर अखबार में छपी, जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था. अखबार में छपी तस्वीर को देखकर मॉरिस मिचटॉम के व्यवसायी ने भालू के बच्चे के आकार के खिलौने को अपनी पत्नी के साथ मिलकर डिजाइन किया, जिसका नाम टेडी रखा गया. इस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर की वजह से टेडी बियर का अविष्कार हुआ.