Teachers’ Day 2020 Google Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है टीचर्स डे, कोरोना काल में शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए बनाया खास डूडल

कोरोना संकट के बीच आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में टीचर्स डे पर गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें लैपटॉप, किताब, स्केल, फल, बल्ब, स्कूल की घंटी, पेंसिल , कलर बोर्ड, तितली, मुखौटे इत्यादि नजर आ रहे हैं. पढाई के काम आने वाली इस चीजों को खूबसूरती से डूडल के जरिए प्रदर्शित कर गूगल ने शिक्षकों के प्रति सम्मान जताया है.

टीचर्स डे 2020 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Teachers’ Day 2020 Google Doodle: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज (5 सितंबर) पूरे देश में शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस (Teachers' Day) मनाया जा रहा है. शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है. अच्छी शिक्षा प्रदान करने और अपने भीतर अच्छे मौलिक गुणों का विकास करने के लिए छात्र अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हैं. वहीं सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) भी शिक्षक दिवस को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. इस अवसर पर गूगल ने शिक्षकों के सम्मान में खास डूडल (Google Doodle) समर्पित किया है.

दरअसल, इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और संकट की इस घड़ी में तमाम स्कूल-कॉलेज बंद हैं. ऐसे में शिक्षा का स्वरूप भी बदल गया है, क्योंकि कोरोना काल में छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षक दिवस पर बनाए गए डूडल में भी इसकी झलक दिखाई दे रही है. टीचर्स डे पर गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें लैपटॉप, किताब, स्केल, फल, बल्ब, स्कूल की घंटी, पेंसिल , कलर बोर्ड, तितली, मुखौटे इत्यादि नजर आ रहे हैं. पढाई के काम आने वाली इस चीजों को खूबसूरती से डूडल के जरिए प्रदर्शित कर गूगल (Teachers' Day Google Doodle) ने शिक्षकों के प्रति सम्मान जताया है. यह भी पढ़ें: Happy Teachers’ Day 2020 Messages: अपने शिक्षक से कहें हैप्पी टीचर्स डें, इन हिंदी Facebook Greetings, Quotes, GIF Images, WhatsApp Stickers, HD Images, SMS, Wallpapers के जरिए दें बधाई

शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि एक बार डॉ. राधाकृष्णन के कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे कहा कि वे उनका जन्मदिन मनाना चाहते हैं, लेकिन डॉ. राधाकृष्णन कहा कि उनका जन्मदिन मनाने के बजाय अगर उस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाए तो उन्हें गर्व महसूस होगा. यह भी पढ़ें: Teachers' Day 2020 Inspirational Quotes: शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को करें याद, उनके इन प्रेरणादायी विचारों को WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram के जरिए भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

बता दें कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने देश के पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर साल 1952-1962 के बीच सेवा दी थी और साल 1962-1967 के बीच वे देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे. शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत 1962 से हुई थी, तब से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है.

Share Now

\